Blog
Govt loans 10 बड़ी लोन योजना जिनसे सरकार दे रही हैं लाखों रुपए का लोन
आजकल हर व्यक्ति का सपना होता ही की वो अपना खुद का कोए बिजनस या कोए व्यवसाय शुरू करें लेकिन ईसके लिए हर कोई के पास पैसा होना भी जरूरी नहीं हैं अब अगर आपके पास पैसा नहीं ओर आप अपना खुद का कोई काम या बिजनस या फिर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो अब आपको पैसों की चिंता छोड़ देनी हैं, क्योंकि अब सरकार खुद आपको देगी लाखों रुपए का लोन जो आप बिना बेंक के शक्कर निकाले डारेक्ट ऑनलाइन आवेदन करके लोन का पैसा का उपयोग आसानी से कर सकते ,
Govt loans आज के ईस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको भारत सरकार की 10 बड़ी लोन योजना की जानकारी दूंगा जिससे हर कोई आसानी से लोन से सकता हैं ईन योजना से 50 हजार से लेकर करोड़ रुपए तक लोन लिया जा सकता हैं ईसके साथ ही आपको 25% से 35% तक सब्सिडी भी दी जाएगी व ब्याज दर भी कम रखी गई हैं
Govt loans क्या हैं
Govt loans सरकार द्वरा भारत की बड़ती बेरोजगारी को को कम करने के साथ भारत के जरूरत मंद लोगों को आर्थिक मदद करने के लिए कई प्रकार की लोन योजना निकाली हैं इन योजना के जरिए हर कोई आसानी से लोन ले सकेंगे,
Govt loans योजना;
पीएमईजीपी योजना | Apply Now |
मुद्रा लोन योजना | Apply Now |
सीजीटीएमसीई | Apply Now |
पीएम विश्वकर्मा | Apply Now |
पीएम स्वानिधि | Apply Now |
केसीसी लोन | Apply Now |
एमएसएमई लोन | Apply Now |
क्रैडिट लिंक लोन | Apply Now |
जनसमर्थ पोर्टल | Apply Now |
Govt loans दस्तावेज;
इन योजना में आवेदन करने के लिए ये आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जो निम्न प्रकार से है,
• आधार कार्ड, पेन कार्ड,
• मूलनिवास प्रमाण पत्र
• केवाईसी दस्तावेज़
• जाति प्रमाण पत्र
• EDP ट्रेनिंग प्रमाण पत्र ( यदि हैं तो )
• बैंक खाते की पासबुक विवरण
• 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
• बिजनेस रजिस्ट्रेशन, पता, प्रमाण पत्र ( यदि मौजूद हैं तो )
• आईटीआर रिटर्न, टैक्स इन्फो.
• दो पासपोर्ड साइज फोटो
इन निम्न डॉक्यूमेंट डिटेल खंगाली जा सकती है निम्न बैंको की अलग अलग डॉकमेंट रिक्वायरमेंट हो सकती हैं
Govt loans मुख्य शर्तें;
• आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
• आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए
• पहले से कोई बड़ा लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए
• बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ तैयार होने चाहिएं
• आवेदक की आयु 21 से 70 साल तक हो सकती हैं
• यदि एससी, एसटी या अल्पसंख्यक हैं तो प्रमाण पत्र होना चाहिए
• यदि कोई बिजनेस हैं तो उसका पूरा डाटा होना चाहिए
Govt loans के लाभ या फायदा!
सरकार द्वारा संचालित योजना से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको कई प्रकार के लाभ दिए जाते है जैसे आरक्षित वर्ग ( एससी/एसटी ओबीसी/अल्पसंख्यक ) इन वर्गों को कई प्रकार की छुट दी जाति हैं
महिलाओं को सरकार कम ब्याज दरों पर लोन देती हैं ताकि भारत में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सकें, महिलाओं को कई प्रकार की छुट भी दी जाती हैं जैसे भुगतान की लंबी अवधि,
सब्सीडी:- Govt loans में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को सब्सीडी भी दी जाती हैं उदाहरण के लिए देखें तो Pmegp Loan योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 25% तथा शहरी क्षेत्र के लोगो को 35% की सब्सिडी दी जाती हैं
Govt loans कब तक मिलता है?
आपको बता दें के आमतौर पर आवेदन करने के बाद 7 दिनों में ही लोन दिया जाता हैं और कई बैंको द्वारा 24 घंटो में भी लोन दिया जाता हैं लोन की राशी आने में बैंक हॉलीडे होने के कारण समय लगता हैं अन्यथा आपको 3 दिन तक लोन दिया जा सकता है
Govt loans लोन राशी;
पीएमईजीपी योजना | ₹50 लाख |
मुद्रा लोन योजना | ₹10 लाख |
सीजीटीएमसीई | ₹5 करोड़ |
पीएम विश्वकर्मा | ₹3 लाख |
पीएम स्वानिधि | ₹50 हज़ार |
केसीसी लोन | ₹3 लाख |
एमएसएमई लोन | ₹25 करोड़ |
क्रैडिट लिंक लोन | ₹1 लाख |
जनसमर्थ पोर्टल | योजना अनुसार |
Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |
भुगतान समय अवधि;
Govt loans लोन लेने के बाद वापस भुगतान की समय अवधि उस योजना की शर्तें पर निर्भर करता है कई योजना के तहत भुगतान ब्याज दरों पर निर्भर करती हैं आमतौर पर देखे तो 1 साल से 10 साल तक की भुगतान समय अवधि दी जाती हैं
Govt loans कोन ले सकता हैं;
• भारत का कोई भी नागरिक अगर योजना की शर्ते पूरी करता है तो लोन ले सकता हैं
• कोई व्यक्ति, छोटे व्यवसाय, एमएसएमई, फार्म, पार्टनर फार्म, इंस्टीट्यूट, उधोग पति, आदि
• गैर कृषि, कृषि उद्योग, एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रो क्लिनिक, एग्रो बिजनेस, कृषि फार्म और अन्य कृषि समंधित व्यवसाय आवेदन कर सकते हैं
• दुकानदार, क्लिनिक, सैलून, सो रूम, होटल, भागीदार बिजनेस, छोटे ठेले वाले, विक्रेता, रेहड़ी वाले, और अन्य
• एमएसएमई श्रेणी वाले
• होम मेड उद्योग, और अन्य सभी जो किसी न किसी व्यवसाय या कार्य से जुड़े हुए हैं,
• बेरोजगार युवा वर्ग को सरकार आसानी से लोन देती हैं,
Govt loans सब्सिडी;
सब्सिडी का मतलब सरकार आपका लोन माफ़ कर देगी या छुट देगी सरकार की कई योजना में सब्सिडी दी जाती हैं जेसे PMEGP योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को 35% की और शहरी क्षेत्रों को 25% की सब्सिडी दी जाती हैं और कई अन्य योजना की सब्सिडी दर अलग अलग रखी गई हैं
Govt loans का उपयोग;
• नया बिजनेस शुरू करने के लिए या पुराने बिज़नेस को और मजबूत बनाने के लिए,
• कोई संपति खरीदने के लिए या नया घर बनाने के लिए,
• किसी अन्य काम के लिए लोन की राशी का उपयोग कर सकते हैं
आवेदन प्रक्रिया;
1. ऑनलाइन आवेदन:- इन योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया जा सकता हैं आप अपने मोबाइल या लेपटॉप में Govt loans योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं
2. ऑफलाइन आवेदन:- किसी भी लोन योजना में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी बैंक या लोन संस्था मैं जाकर बैंक मैनेजर के लोन योजना की जानकारी लेते हुए आवेदन कर सकते हैं
निष्कर्ष;
किसी भी लोन योजना में आवेदन करने से पहले योजना या बैंक की पुरी शर्तें ज़रूर जाने, इन तमाम योजनाओं की ओर जानकारी आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ताकि और जानकारी मिल सकती हैं, अब आप किसी एक योजना का चयन करें और उस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं
नोट:- किसी भी लोन को अपने खुद की जिमेदारी पर लें, यहां दी गई सभी प्रकार की जानकारी 100% नहीं भी हो सकती हैं ये जानकारी खुद के अनुभव और न्यूज रिपोर्ट, सोसल साइड और इंटरनेट ले ली गई हैं
FAQ
Pmegp loan कितना पैसा मिलेगा?
पीएमईजीपी योजना से 50 लाख तक लोन मिलता है
2024 top loans scheme?
Pmegp Loan, Pm mudra loans, etc.