Connect with us

Blog

Car loan apply online: कार लोन, ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Published

on

Car loan:  आजकल हर कोई व्यक्ति के पास कार हैं कार अब चोक के साथ साथ जरूरत की वस्तु बन गई हैं हर कोई व्यक्ति का सपना होता है की वो खुद की कार खरीदे, लेकीन कुछ ऐसे कारकों के चलते आप अपने सपने को साकार नहीं कर पाते. अब आप अपने। सपनों को ऋण लेकर पूरा कर सकते हैं

Car loan: कार लोन जिसे ऑटो लोन भी कहते हैं जो एक वित्तीय सहायता हैं जिसका लाभ लेकर नई और पुरानी कार खरीदने के लिए लोन दिया जाता हैं ये एक आसान तरीका है जिससे आप लोन लेकर तुरंत कार खरीद सकते हैं जिसको बाद में emi के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं,

Car loan के प्रकार;

• नई कार लोन:- ये लोन उन लोगों के लिए हैं जो नई कार खरीदना चाहते हैं नई कार लेने वाले लोग इस लोन का विकल्प चुन सकते हैं इस लोन की ब्याज दर भी अक्षर कम होती और लंबी अवधि तक लोन का भुगतान कर सकते हैं

• पुरानी कार लोन:- ये लोन उन लोगों के लिए हैं जो नई या पुरानी कार खरीदना चाहते तो इस लोन का विकल्प चुन सकते हैं इस लोन की ब्याज दर नई कार लोन से थोड़ी ज्यादा भी हो सकती हैं

• कार पर लोन:- जिन लोगों के पास पहले से ही कोई कार मौजूद हैं तो वो इसको संपति के रूप में अपनाते हुए लोन ले सकते हैं यानी वाहन के बदले आपको ऋण के रूप में पैसा मिलेगा.

Car loan के लाभ;

कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके कुछ लाभ भी जान लो आपके काम आएगा.

• अपने पसंद की कार खरीदने का मौका:-

Car loan अपको अपनी पसंद की कार खरीदने का मौका देता है आप आसानी से अपनी पसंद और सबसे अच्छी कार खरीद कर सपना पूरा कर सकते हैं

• आकर्षक ब्याज दर:-

कार लोन में आपका कम ब्याज लगेगा. कम ब्याज दरों के साथ आसानी से लोन लेकर उसका भुगतान कर सकते हैं

• लचीला EMI का विकल्प:-

Card loan में आसानी से ईएमआई विकल्प का उपयोग करके लोन की राशी का भुगतान कर सकते हैं कार लोन की सुविधा में आप ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं और धीरे धीरे करके राशि चुका सकते हैं.

• नो डाउन पेमेंट:-

कुस बैंक या लोन संस्था के ज़रिए कार खरीदते समय कोई बड़ी राशि का भुगतान पहले जमा नहीं करना पड़ता है यानी वाहन खरीदते समय आपको एक भी पैसा जमा नहीं कराना पड़ता है

 

Car loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट;

• पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड वगैरा

• निवास प्रमाण पत्र (अपका मूल निवास प्रमाण, या कोई एड्रेस पता)

• पासपोर्ट साइज फोटो

• आय प्रमाण पत्र

• सैलेरी स्लिप ( आईटीआर रिटर्न )

• बैंक स्टेटमेंट और बैंक जे जुड़े विभिन्न दस्तावेज़.

ये निम्न दस्तावेज़ डिटेल Car loan में आपके काम आने वाली है जो आप ध्यान में ज़रूर रखें,

Car loan कितना मिलता है;

कार लोन में आवेदन करने के बाद आपके कार के मूल्य का 80% से 90% तक राशि ऋण के रूप में दिया जाता हैं यानी आपके कार का मूल्य उदाहरण के लिए मान लो की ₹10 लाख रुपए हैं तो उसका 90% तक आपको लोन मिल जाएगा जिसका आप उपयोग अपनी कार खरीद सकते हैं,

Car loan ब्याज दरें;

कार लोन मैं अलग अलग ब्याज दरें हैं जो अगल बैंक के लिए अपने हिसाब से रखी गई हैं और इसके साथ कार लोन की ब्याज दर लोन की राशी और आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं निम्न बैंक जो कार लोन दे रही है उनकी ब्याज दर नीचे दी गई है

बैंक नाम ब्याज दरें
      एसबीआई     8.60% से 9.30%
     केनरा बैंक     9.85% से 11.95%
     एचडीएफसी     9.40% से 13.75%
     कोटक बैंक     8.13% से 23.5%
     बैंक ऑफ़ बड़ौदा     8.90% से 9.40%

Car loan कैसे लें;

कार लोन लेते समय निम्न चरणों को फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको कार लोन लेते समय काम आएगा,

1. सबसे पहले अप उस बैंक का चयन करें जिस बैंक की ब्याज दर कम हो और अन्य सुविधा भी दी जाती हो,

2. अब आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं

3. Car loan में आवेदन करने से पहले उस बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ तैयार ज़रूर कर लें

4. अब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने दस्तावेज़ डिटेल अपलोड कर सकते हैं

5. बैंक आपके दस्तावेज़ की जांच करेगी और 7 दिनों में आपका लोन स्वीकार हो जाएगा.

 

Car loan देने वाले बैंक और ऋण संस्था;

                    एसबीआई                     पीएनबी
                   एचडीएफसी                     यूको बैंक
                      BOB                    ऐक्सिस बैंक
                   केनरा बैंक                आईसीआईसीआई बैंक

आजकल Car loan सभी बैंक देती हैं हर कोई आसानी से बैंक में जाकर भी लोन ले सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे अगर आपके पास सभी दस्तावेज तैयार हैं तो फार्म अपलोड कर सकते हैं कई बैंक जो कम ब्याज दर में अधिक लोन की राशी आपको देती हैं उसका आप फायदा उठा सकते हैं

Car loan कब तक मिलता है;

आमतौर पर लोन में आवेदन होने के बाद हर कोई का सवाल ये ही रहता है की लोन कब तक मिलेगा तो आपको बताते चलें की जब आप आवेदन करते हैं उसके बाद आपके फार्म की जांच होती है और फिर आपके लोन को मंजूर किया जाता हैं आमतौर पर 3 या 4 दिन में ही लोन दे दिया जाता हैं,

कार लोन की मुख्य शर्तें;

Car loan के लिए कई प्रकार की शर्तें बैंक अपने हिसाब से रखती हैं जो निम्न प्रकार हो सकते हैं

• आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

• आवेदक पहले से कार लोन नहीं ले रखा हो

• आवेदक के पास बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ डिटेल होनी चाहिए

• आवेदक दिवालिया या पागल नहीं होना चाहिए

निष्कर्ष:-

इस प्रकार हमने आपको कार लोन की पुरी जानकारी दी है अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से देखा हैं तो में आशा करता हूं का आप आसानी से कार लोन मैं आवेदन कर सकते हैं

अगर आप कार लोन में आवेदन फार्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और आपको भी किसी बैंक का शक्कर नहीं निकालने पड़ेंगे

आधार कार्ड पर मिलेगा 5 लाख रुपए तक लोन लोन लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट फॉर्म भर सकते हैं,

कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके फार्म भर सकते हैं

Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |

FAQs

कार लोन क्या हैं?

अगर आप कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कार लोन के अपने सपनों को पूरा ध्यान सकते हैं

कार लोन कितना मिलेगा?

कार की राशी का 90% तक लोन मिलेगा

 

 

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *