आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट खत्म होना किसी इमरजेंसी से कम नहीं। ऐसे में Vi (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों को डेटा लोन सुविधा देता है। चलिए अब स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस जानते हैं:
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Vi सिम में डाटा लोन कैसे लेते है और vi सिम कंपनी अपने ग्राहकों को और कोन कौनसी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं
Vi सिम में डाटा लोन लेने के कई विकल्प मौजूद हैं जिसका उपयोग करके तुरंत ही Vi data loan प्राप्त कर सकते हैं चलो जानते हैं
अगर आप बिना कोड डायल किए सीधे Vi App से डेटा लोन लेना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. Vi App डाउनलोड करें
Google Play Store या Apple App Store से “Vi App” डाउनलोड करें।
2. Vi App में लॉगिन करें
अपना Vi नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें।
3. “Recharge” सेक्शन में जाएं
App खोलते ही आपको Recharge ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
4. Data Loan या Advance Data सेक्शन चुनें
आपको “Advance Data” या “Data Loan” ऑफर दिखाई देगा।
5. उपलब्ध डेटा लोन ऑफर देखें
100MB, 250MB, 1GB, या 2GB तक के प्लान दिख सकते हैं।
6. Plan सेलेक्ट करें और कंफर्म करें
जो भी Plan आपको चाहिए, उस पर क्लिक करके कंफर्म कर दें।
7. डेटा एक्टिवेट
तुरंत आपका लोन एक्टिव हो जाएगा और SMS द्वारा भी कंफर्मेशन मिलेगा।
Note: App से लेने पर कई बार एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलते हैं जैसे – कम सर्विस चार्ज या एक्स्ट्रा वैलिडिटी, यहां से लेने पर ग्राहकों को फायदा मिल सकता हैं
यह रहे सभी ऑफिशियल कोड और नंबर जिन्हें Vi ने 2025 में कंफर्म किया है:
सेवा | कोड / नंबर |
Vi Data Loan Number (USSD Code) | *199*5*2# |
Balance चेक करने का कोड | *199*2*1# |
Advance Talktime Loan कोड | *199*3*5# |
Internet Data Loan लेने का SMS | “DATA LOAN” लिखकर 144 पर भेजें |
Vi Customer Care नंबर | 199 (Vi सिम से) या 1800-123-1230 (किसी भी नेटवर्क से) |
Vi App डाउनलोड लिंक | Vi App (Android) |
अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए जैसे:
डेटा लोन में दिक्कत
गलत चार्ज हो गया हो
प्लान एक्टिवेट नहीं हुआ हो
सेवा | नंबर |
Vi Customer Care (Vi नंबर से) | 199 (चार्जेबल) |
Vi Toll Free Customer Care | 1800-123-1230 |
Vi WhatsApp सपोर्ट | Vi WhatsApp Chat |
तो आप इन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
ग्राहक का नंबर कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए।
पिछले बकाया (Outstanding Loan) का भुगतान करना जरूरी है।
लोन प्लान के साथ मामूली सर्विस चार्ज जुड़ सकता है।
डेटा लोन की वैधता सीमित होती है (24 घंटे से 72 घंटे)।
डेटा खत्म होने के बाद ही लोन का विकल्प दिखाई देता है।
काम | USSD कोड |
डेटा बैलेंस चेक करें | * 199*2*1# या *111*2*2# |
मुख्य बैलेंस चेक करें | *199# |
टैरिफ प्लान चेक करें | *199*1*8# |
Best Offers चेक करें | *199*1*7# |
Recharge कराना (कूपन से) | *199*4# |
121249 Vi (Vodafone Idea) का एक USSD Short Code है,
और ये मुख्यतः Vi के Advance Loan Services से जुड़ा हुआ है।
> 121249 Code का इस्तेमाल Vi यूजर्स को “Advance Credit Service” (जैसे – Talktime Loan या Data Loan) की जानकारी देने के लिए होता है।
जब आप 121249 से SMS या कॉल के जरिए कोई नोटिफिकेशन पाते हैं, तो इसका मतलब होता है:
आपको डेटा लोन या टॉकटाइम लोन लेने का ऑफर दिया जा रहा है,
या फिर आपके द्वारा लिया गया कोई लोन रिकवरी (भुगतान) याद दिलाया जा रहा है।
संक्षेप में:
> 121249 Vi का ऑफिशियल सर्विस कोड है जो Advance Credit (Data/Talktime Loan) संबंधित जानकारी भेजने के लिए प्रयोग होता है। Vi data loan number 2025
डाटा खत्म होने की विकट स्थिति में पुनः इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहती हैं
समय सीमा में इस डाटा का पूरा लाभ ले सकते हैं
Data loan इंटरनेट कनेक्टिविटी कभी ज्यादा तेज़ करता हैं यानी फास्ट लोड होती हैं
दोस्तों Vi डाटा लोन हर वो व्यक्ति ले सकता हैं जो Vi सिम यूजर हैं और वो किसी भी समय इस योजना का फायदा ले सकता हैं और आसानी से vi data loan एक्टिव कर सकता हैं
जीहां दोस्तों सभी सिम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ नए अपडेट ओर नई योजना लाती हैं ताकि उनके यूजर सिम कंपनी से जुड़े रहे, ओर इसी प्रकार से ये योजना यानि डाटा लोन भी है उसका फायदा लेकर विकट स्थिति में डाटा का फायदा उठा सकते हैं और लगातार इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहती हैं
Airtel Data Loan number:
Jio data loan
हर कोई ग्राहक यहां से आसानी से Vi data loan number को ध्यान में रखकर डाटा एमरजेंसी में अतिरिक्त डाटा प्राप्त कर सकते हैं Vi data loan kaise ले इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई हैं जो आपके लिए काफी फायदे मंद होगी
Vi ने 2025 में अपने Advance Data लोन सर्विस को और बेहतर किया है ताकि हर ग्राहक को फटाफट और बिना झंझट के कनेक्टिविटी मिल सके।
तो अगर डेटा खत्म हो जाए, तो बस डायल करें:
> Vi Data Loan Code 2025: *199*5*2#
या
Vi App से सीधे Data Loan लें और जुड़े रहें!
Help Center
अगर आपक Vi data loan number या डाटा लोन मिल नहीं रहा हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता दें आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी
Today (May 9, 2025), a particular segment in the stock market has caught the attention…
Loan Scam दिन ब दिन लोन स्कैम से लोगो से लाखों रुपए ठगने की घटना…
बकरी पालन उद्योग यानि ( Goat Farming Industry ) आजकल भारत ही नहीं बल्कि पूरे…
SBI Q4 Results 2025: Today, on May 3, 2025, the fourth quarter (Q4) results of…
1. Jio Data Loan क्या है? आजकल लोग दिन भर इंटरनेट का उपयोग करते हैं…
आजकल इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हर कोई WhatsApp, YouTube,…