Connect with us

Blog

Sbi home loan एसबीआई बैंक से लाखों रुपए का होम लोन लेना सीखो, तुरंत लोन मिलेगा

Published

on

Sbi home loan एसबीआई बैंक से लाखों रुपए का होम लोन लेना सीखो, तुरंत लोन मिलेगा

आजकल इस युग के अंदर हर किसी को अपना-अपना घर बनाना है या फिर पुराने घर की जगह नया घर बनाना या कोई घर खरीदना है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी है पैसा, और इस पैसों की कमी के कारण लोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन आज की इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आप एसबीआई (Sbi home loan) बैंक से आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकेंगे,

वैसे तो कई बैंक है जो होम लोन प्रधान करती है लेकिन एसबीआई बैंक द्वारा चलाई जा रही कुछ विशेष स्कीम से लोग होम लोन आसानी से ले पाते हैं, और Sbi home loan मैं आपको ज्यादा बैंको के शक्कर नहीं काटने पडेंग आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत Sbi home loan से सकते हैं|

Sbi home loan भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोगों को घर खरीदने के लिए घर बनाने के लिए लोन दिया दिया जाता हैं लोन की राशी लाख रुपए से 15 करोड़ तक दी जाती हैं, लोन की राशी आपके cibil स्कोर और अन्य कारकों पर निर्भर करती हैं,

Sbi home loan

Sbi home loan क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक द्वारा लोगों को अपने घर बनाने के लिए घर खरीदने के लिए पैसे प्रदान किए जाते हैं जो की ऋण के रूप में दिए जाते हैं उसकी राशि आप पर निर्भर करती है, और एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें भी अलग-अलग हैं

Sbi home loan की विशेषता,

• ब्याज की दर कम

• महिलाओं को ब्याज दरों में छुट

• कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं देना पड़ता है

• कोई भी पूर्व भुगतान नहीं लिया जाता हैं

• 10 साल तक पुनभुगतान

• दैनिक घटती शेष राशी पर ब्याज दर

• कम आवेदन प्रक्रिया की फीस

Sbi home loan की पात्रता,

• आवेदन कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए

• आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए

• आदेवन कर्ता की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक हैं

• ऋण की अवधि 10 साल तक

Sbi home loan के लिए दस्तावेज़,

• आवेदक का पहचान पत्र

• 3 पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान पत्र ( पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट )

निवास प्रमाण पत्र

पिछले से माह का बैंक खाता / पासबुक विवरण

संपति विवरण और वेतन विवरण

इस प्रकार कई दस्तावेज ज़रूरत लोन या ऋण लेते समय पड़ेगी,

Sbi home loan ब्याज दरें,

एसबीआई बैंक द्वारा होम लोन के लिए अलग अलग प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं जो निम्न प्रकार नीचे दिए गए हैं, Sbi home loan ब्याज दरे

क्रमश एसबीआई होम लोन संस्था ब्याज दरें
1 एसबीआई रेगुलर होम लोन SBI 9.15% से 9.65%
2 एसबीआई रियल्टी होम लोन SBI 9.45% से 9.95%
3 एसबीआई ट्राइबल प्लस होम लोन SBI 9.25% से 9.75%
4 सीआरई  गृह ऋण SBI 9.35% से 9.85%
5 टॉप अप ऋण SBI 9.55% से 10.15%
6 संपति ऋण SBI 10.90% से 11.30%

Sbi home loan का विवरण

1 एसबीआई ट्राइबल प्लस लोन:

एसबीआई ट्राइबल प्लस लोन उन लोगों को दिया जाता हैं जो पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं या फिर आदिवासी हैं ये सभी लोग इस योजना का लाभ लेते है इसकी ब्याज दर 9.25% से शूरू होती हैं और लोन की अवधि 15 वर्ष तक हैं लोन फीस राशी की 0.35% तक लगेगी , भारत होना नागरिक होना ज़रूरी किसी भी राज्य का निवासी कर सकता है आवेदन

2. एसबीआई रेगुलर होम लोन:

इस लोन को कोई भी आसानी से ले सकते हैं,इस लोन में आवेदन करने के लिए आयु 18 से 70 तक होनी चाहिए , इस योजना में महिलाओं से कम ब्याज लिया जाता हैं प्रोसेसिंग फीस कम से कम 2000 से 10000 तक हो सकती है ब्याज दर 9.25% की होगी इस योजना से लाखों रुपए तक लोन ले सकते हैं,

3. एसबीआई रियल्टी होम लोन:

एसबीआई रियल्टी होम लोन ग्राहकों को घर बनाने के लिए प्लॉट या जमीन खरीद के लिए दिया जाता हैं इस योजना में 9.45% तक ब्याज दर रखी है, लोन की राशी सीमा 15 करोड़ तक दी गई है, पुनभुग्तान सीमा 10 साल रखी गई है और प्रोसेसिंग फीस 0.35 तक लग जाती हैं,

4. एसबीआई सी आरई लोन

इस लोन योजना को उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास पहले से ही होम लोन हैं और अब वो दूसरा घर लेना चाहते हैं इस योजना के तहत अधिकतम लोन की संख्या 3 है वो भी एक व्यक्ती के लिए , इस योजना के फायदे महिलाओं से कम ब्याज लिया जाता हैं और कम प्रोसेसिंग फीस देनी होगी,

5. एसबीआई गृह ऋण:

ये लोन गैर वेतनभोगी लोगो के लिए एक विशेष स्कीम है, जो आवेदक को अधिक लोन राशी देती हैं,  नया घर बनाना या कोई घर खरीदना, घर की मरमत करना ऐसे मौके पर ये लोन दिया जाता हैं आप इस योजना से 50,000 से 50 करोड़ तक लोन लिया जा सकता है,

6. सीबीआई संपति ऋण:

Sbi home loan में संपति ऋण एक अच्छा विकल्प माना गया है क्यों की संपति के आधार पर लोन दिया जाता हैं, लाख रुपए से करोड़ तक लोन दिया जाता हैं ब्याज दर 10.90% तक हो सकती हैं

इनके साथ एसबीआई बैंक द्वारा होम लोन के लिए कई योजनाएं चलाई गई है जिससे आजकल हर कोई आसानी से लोन ले सकता है और अपने सपनों को हकीगत में बदला जा सकता है,

Sbi home loan मैं CIBIL स्कोर की भूमिका:

एसबीआई बैंक द्वारा लोगों को लोन पर ब्याज दर उनके cibil स्कोर पर निर्भर करती हैं तो आपका सिबिल स्कोर अगर अच्छा है तो हो आपको कम ब्याज दर लगेगी और लोन की राशी भी अधिक ले सकते हैं,

Sbi home loan के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी है जो आप sbi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे महत्वपूर्ण ही की sbi home loan जो निम्न शर्तें हैं उसको ध्यान में रखकर ही अप्लाई करना चाहिए

निष्कर्ष:

में आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आयेगी आगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तो आप अब आसानी से एसबीआई लोन ले सकते हैं और अपने घर बनाने के सपने को 100% पूरा कर सकते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद,

अन्य लोन योजना,

अगर आप घर बैठे आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो क्लिक करो, अगर आप अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो क्लिक करें, सभी प्रकार की लोन से जुडी जानकारी आपको loantak.in पर देखने को मिल जाएगी, जय हिन्द जय भारत धन्यवाद

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *