Blog
Pm Svanidhi Loan: योजना के जरीए आसानी से लोन मिल रहा, दस्तावेज़, पात्रता, ब्याज दर
Pm Svanidhi Loan: 50 हज़ार रूपए का लोन आसानी से मिल रहा, दस्तावेज़, पात्रता, ब्याज दर
Pm Svanidhi Loan: पीएम स्वनिधि योजना देश के आम नागरिक के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत छोटे व्यवसाय के लिए 50 हज़ार तक लोन दिया जाता हैं
Pm Svanidhi Loan क्या हैं?
पीएम स्वनिधि लोन योजना जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से जाना जाता हैं ये एक केन्द्र सरकार की पहल है जिसे covid 19 के बाद देश के आम नगरिक, सड़क विक्रेता, छोटे व्यवसाय वालों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है, हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे Pm Svanidhi Yojana में आवेदन करने के बारे में और दस्तावेज़ डिटेल, ब्याज दर, पात्रता, और अन्य सभी जानकारी जो काम की साबित होगी,
आज कल बिजनेस शुरू करने या फिर व्यवसाय को बढ़ावा देने या कोई अन्य कार्य के लिए लोन की जरूरत पड़ती है आम नागरिकों को आसानी से लोन देने के लिए सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई है इस योजना से देश का हर नागरिक लोन ले सकता हैं
Pm Svanidhi Loan योजना की विशेषताएं
पीएम स्वनीधि लोन योजना की निम्न प्रकार की विशेषताएं नीचे दी गई है,
1. ऋण की राशि:-
Pm Svanidhi Loan योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं जिनको अलग अलग प्रकार मैं विभाजित किया गया है
A. 10000 हजार का लोन, पीएम स्वनिधि योजना का ये पहला चरण हैं जिसके तहत आप अगर इस विकल्प का चयन करते हैं तो आपको 10 हज़ार रुपए का लोन दिया जाएगा
B. 20000 हजार का लोन, यदि आपने पहला चरण पूरा कर लिया है तो आपको 20000 हज़ार का लोन आसानी से मिल जाएगा
C. 50000 हज़ार का लोन, यदि आपने पीछे के सभी लोन चुका दिए हैं तो अब आप 50 हज़ार का लोन ले सकेंगे,
यानी योजना की शुरूआत 10 हज़ार की राशि से होगी आगे आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप 50 हज़ार का लोन ले सकते हैं
2. ब्याज दर:-
Pm Svanidhi Loan योजना की ब्याज दर कम रखी गई हैं समय पर भुगतान करने वाले विक्रेता को 7% की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती हैं और इस सब्सिडी को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में डाली जाती हैं
3. ऑनलाइन सुविधा:-
योजना में सब कुछ डीजीटल रखा गया है जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं Pm Svanidhi Loan में ऑनलाइन प्रक्रिया इसकी मुख्य विशेषता है
4. कैसबैक:-
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के बाद कैसबैक की सुविधा भी दी जाती हैं योजना के तहत हर माह 100 रुपए केसबैक के तहत दिए जाएंगे, ये सुविधा डीजीटल लेनदेन करने पर मिलता है,
5. भुगतान का सरल तरीका:-
कोई भी लोन लेने वाला व्यक्ति मासिक किस्तों के रूप में लोन चुका सकता हैं और समय पर लोन चुकाने के साथ आपको और भी लाभ दिया जाता हैं,
Pm Svanidhi Loan कोन ले सकता हैं?
इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्श के दायरे में आने वाले लोन ले सकते है और कोई सड़क विक्रेता या रेहड़ी वाला, छोटा व्यापारी, ये सभी लोन ले सकते हैं
योजना के लाभ या फ़ायदे
वैसे तो इस योजना के कई प्रकार के लाभ हैं लेकीन कुछ मुख्य लाभ की बात करते हैं तो वो हैं जैसे:-
1. आर्थिक सहायता: पीएम स्वानिधि योजना मैं आवेदन करके लोन लेने वाले व्यक्ति के मौका मिलता हैं अपने व्यवसाय को और बढ़ाने का या नए व्यवसाय को शुरू करने मैं सरकार योजना के तहत आर्थिक सहायता करती हैं
2. आत्मनिर्भरता: योजना का मुख्य उद्देश्य विक्रेता को आत्मनिर्भर बनना, यानी आपके किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा , योजना के तहत बाहरी सहयता से बिजनेस चला सकते हैं
3. डीजीटल प्रक्रिया: पीएम स्वनिधि योजना के तहत डीजीटल सुविधा के तहत आवेदन प्रक्रिया रखी गई हैं कोई भी ऑनलाइन घर बैठे भी अप्लाई कर सकता हैं और लोन ले सकता हैं
4. सामाजिक सुरक्षा: योजना के तहत नागरिक को एक प्रकार की सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती हैं यानी अपने बिजनेस या व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है,
आवश्यक दस्तावेज/ ड्यूक्यूमेंट
Pm Svanidhi Loan योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरूरत पड़ सकती हैं,
• पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड इनमें से कोई भी एक आईडी प्रूफ होना चाहिए
• विक्रेता पहचान प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
पात्रता मापदंड
Pm Svanidhi Loan में आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए , जो विक्रेता शहरी क्षेत्र से हैं और उनके पास निकाय का पंजीकरण प्रमाण पत्र हैं, या कोई छोटा व्यापारी है,
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन:- पीएम स्वनिधि योजना मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं
सबसे पहले Pm Svanidhi Yojana की ऑफिसियल पेज पर जाएं अब आप पहली बार लोन लेते है तो 10k लोन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दस्तावेज अपलोड कर दो अब आप पूरा फार्म सबमिट कर दो
ध्यान दें: योजना मैं आवेदन करने से पहले योजान में दी गई टर्म एंड कंडीशन और अन्य सभी प्रकार की शर्तों के बारे में जानकारी सरकारी साइड ले ले सकते हैं क्योंकी समय समय पर योजना के नियमों में बदलाव किया जा सकता हैं
Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |
निष्कर्ष:
Pm Svanidhi Loan योजना के तहत देश के लाखों छोटे व्यापारियों को एक नई उम्मीद मिली है क्योंकि उनकी सहायता अब सरकार खुद पीएम स्वनिधि योजना के तहत कर रही हैं लाखों लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं लेकीन अब तक उनको सही गाइड नहीं मिल पाने के कारण वो योजना से चूक जाते हैं
योजना के ज़रिए सरकार ने ये सरकार ने ये निश्चित किया की देश का हर छोटा व्यापारी अपने पैरो पर खड़ा हो सकता हैं और आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता हैं
अगर आप Pm Svanidhi Loan लेने की सोच रहे हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आर्टिकल के ज़रिए आप पुरी जानकारी ले सकते हैं और उकसे बाद लोन लेने के बारे में विचार कर सकते हैं
योजना से जुड़ी कुछ सफलता की कहानियां;
1 भूरा काका की कहानी:- भूरा काका राजस्थान के रहने वाले एक सड़क विक्रेता हैं कोविड की भीसन महामारी मैं उनका पूरा व्यवसाय सोपट हो गया उसके बाद उन्होंने Pm Svanidhi Loan योजना के जरीए लोन लिया और अपने व्यवसाय को पुन स्थापित किया है अब आसानी से अपने बिज़नेस को चला रहे हैं
FAQs
Q. पीएम स्वनिधि योजना कितना लोन मिलता है?
पीएम स्वनिधि योजना से शुरुआत में 10000 हज़ार रूपए का लोन लिया जा सकता हैं