Connect with us

Blog

Pm Mudra loan 2024 कैसे लें, नई ब्याज दर, दस्तावेज और पात्रता

Published

on

Pm Mudra loan 2024 कैसे लें, नई ब्याज दर, दस्तावेज और पात्रता

Pm mudra loan:- Pm mudra योजना भारत सरकार की एक विशेष ऋण योजना है जो  छोटे और सूक्ष्म उद्योग के विकास के लिए तैयार की गई है Pm mudra यानी prime minister micro unit development and refinance agency ( mudra ) इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 मैं लॉन्च किया गया था योजना के जरीए छोटे व्यवसाय तथा लघु व्यवसाय और उद्योगों को सस्ते ब्याज दरों पर लोन दिया जाता हैं,

आज की इस पोस्ट मै हम आपको पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में पूरा गाइड करंगे, पीएम मुद्रा योजना आम लोगो के साथ साथ उन लोगों के लिए भी काम की हैं जो किसी लोन की तलाश कर रहे हैं

Pm mudra loan क्या हैं

पीएम मुद्रा लोन योजना की पुरी जानकारी इन मुख्य बिंदु के तहत समझाई गई हैं, जो निम्न प्रकार है

• मुद्रा लोन के प्रकार

Pm mudra loan के कुल तीन प्रकार हैं जिससे लोन लेने में आसानी होती हैं

1. शिशु लोन: पीएम मुद्रा लोन योजना का सबसे निचला स्तर हैं शिशु लोन, जिसमें ₹50000 हज़ार रूपए तक लोन मिलता हैं

2. किशोर लोन: किशोर लोन के तहत ₹50000 हजार रुपए से लेकर ₹5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं

3. तरुण लोन: पीएम मुद्रा योजना का सबसे बड़ा प्रकार हैं जिसके तहत ₹5 लाख रुपए में ₹10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं

पीएम मुद्रा लोन के लिए पात्रता मापदंड:

Pm mudra loan लेने के लिए कुछ पात्रता हैं जो आपको ध्यान में रखकर आवेदन करना हैं,

• आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

• आवेदक की आयु 18 से 65 साल तक की होनी चाहिए

• एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए, कोई बड़ा लोन बकाया नहीं होनी चाहिए

• योजना में मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए

Pm mudra loan

पीएम मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज:

Pm mudra loan के लिए निम्न दस्तावेज़ के जानकारी नीचे दी गई है,

• पहचान प्रमाण पत्र जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, वोटर आईडी कोई भी आईडी प्रूफ होना चाहिए

• आय प्रमाण पत्र

• बैंक पासबुक और पिछले छः माह का बैंक स्टेटमेंट

• 2 पासपोर्ट साइज के फ़ोटो

• जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र

• आईटीआर रिटर्न, क्रैडिट स्कोर ( यदि लागू हो तो )

• एससी एसटी या कोई आरक्षित वर्ग से हैं तो प्रमाण पत्र

पीएम मुद्रा लोन ब्याज दरें !

Pm mudra loan योजना की ब्याज दरें सभी बैंकों की अलग अलग हो सकती हैं भारत की टॉप बैंकों की ब्याज दरें नीचे दी गई है

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI )

सं. Mudra Loan ब्याज दर
1      शिशु लोन 7.00% – 8.00%
2   किशोर लोन 7.50% – 8.50%
3  तरुण लोन 8.00% – 9.00%

2. पंजाब नेशनल बैंक ( PNB )

सं. Mudra Loan ब्याज दर
1 शिशु लोन 7.25% – 8.25%
2 किशोर लोन 7.75% – 8.75%
3 तरुण लोन 8.25% – 9.25%

3. HDFC बैंक

सं. Mudra Loan ब्याज दर
1 शिशु लोन 7.00%  – 8.00%
2 किशोर लोन 7.50% – 8.50%
3 तरुण लोन 8.00% – 9.00%

4. यश बैंक

सं. Mudra Loan ब्याज दर
1 शिशु लोन 7.50% – 8.50%
2 किशोर लोन 8.00% – 9.00%
3 तरुण लोन 8.50% – 9.50%

पीएम मुद्रा लोन कोन ले सकता हैं?

भारत का कोई भी व्यक्ति इस योजना मैं आवेदन करके लोन ले सकता हैं लेकिन योजना की विभिन्न शर्तों को पूरा करना भी जरूरी है

• सुक्ष्म और लघु उद्यमी: वे लोग जो छोटे व्यवसाय करते हैं जैसे दर्जी, फेरिवाले, दुकानदार, बढ़ाई, पलंबर, शिल्पी , कारीगर मिस्त्री, अन्य ये सभी लोन ले सकते हैं|

• सर्विस सेक्टर: सेवाओं से जुड़े सेक्टर जैसे सैलून, रिपेयरिंग शॉप, ब्यूटी पार्लर और अन्य सर्विस सेक्टर वाले लोन ले सकते हैं

• कृषि से जुड़े उधोग: जैसे फॉर्म, एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रो क्लिनिक, एग्रो बिजनेस, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, और ट्रैक्टर, ट्राली या अन्य सभी जो खेती से जुड़े हुए है

• होम मेड व्यवसाय वाले जो घर पर ही प्रोडेक्ट बनाकर सेल करते हैं

• सभी प्रकार के खुदरा व्यापारी

• वी निर्माण इकाइयां

• नवीन और नवाचारी व्यवसाय गतिविधियां

Sbi e mudra loan

एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई एक वित्तीय सहायता का साधन हैं Sbi e mudra loan एक माइक्रो लोन हैं जो छोटे व्यवसाय के लिए दिया जाता हैं इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत 50000 हज़ार रूपए तक लोन दिया जाता हैं लोन की अवधी 1 साल से 5 साल तक होती हैं ब्याज दर बैंक के हिसाब से तय की जाती हैं,

Sbi Mudra loan

एसबीआई बैंक द्वारा मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जाता हैं लोन की राशी 10 लाख रुपए तक दी जाती हैं अपने व्यवसाय के लिए हर कोई जो एसबीआई बैंक का ग्राहक हैं वो आसानी से बैंक से लोन ले सकता हैं ऑनलाइन आवेदन के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर mudra loan sbi सर्च करे और आवेदन कर सकते हैं

पीएम मुद्रा लोन के लाभ;

Pm mudra loan योजना के तहत लोन लेने के लिए कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं,

1. सरल आवेदन प्रक्रिया: पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल आसान है योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं और ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता हैं

2. कम ब्याज दरें: इस योजना के तहत कई बैंक हैं जो कम ब्याज दरों पर लोन देती हैं आप इसी योजना का फायदा ले सकते है

3. बिना गारंटी: कुछ मामलों में मुद्रा लोन योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जाता हैं

4. ऋण की राशि: आप अपने हिसाब से जीतन भी लोन लेना चाहते हैं तो मुद्रा लोन मैं दिए गए विकल्प को चुन सकते हैं और लोन ले सकते हैं

पीएम मुद्रा लोन मैं आवेदन कैसे करें?

• ऑनलाइन आवेदन: Pm mudra loan योजना से जुड़ी इन बैंको से आसानी से लोन ले सकते हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं

• ब्रांच में आवेदन: अपने नज़दीक किसी बैंक में जाकर पीएम मुद्रा लोन योजना मैं आवेदन किया जा सकता हैं

निष्कर्ष

Pm mudra loan योजना सुक्ष्म लघु और मध्यम वर्ग के उधोगो को लोन के रुप में सहायता देने का एक साधन हैं देश के युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए योजना की शुरूआत की गई हैं यदि आप भी अपने बिजनेस के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो Mudra योजना के तहत वित्तीय सहायता ले सकते हैं

Disclaimer

इस लोन योजना मैं आवेदन करने से पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियम एवं शर्तें,गोपनीयता ज़रूर जानें, हमारे द्वारा दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं जिसे आप एक सटिक आधार नहीं मान सकते हैं किसी भी लोन योजना मैं आवेदन करने से पहले सलाह जरूर लें,

FAQ

Q. मुद्रा लोन योजना से कितना लोन मिलता हैं?

पीएम मुद्रा लोन योजना से 50 हज़ार से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं,

Q. पीएम मुद्रा लोन योजना क्या हैं?

पीएम मुद्रा लोन के वित्तीय सहायता का साधन हैं इस योजना को साल 2015 में पीएम मोदी सरकार द्वार शुरूआत की गई योजना के जरीए सुक्ष्म लघु और मध्यम वर्गीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लोन दिया जाता हैं

Q. Mudra योजना का पूरा नाम क्या हैं?

micro unit development and refinance agency

Q. Pm mudra योजना में आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन:- जिस भी बैंक मैं आपका अकाउंट महैं उस बैंक कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं

ऑफलाइन आवेदन:- नजदीकी बैंक में जाकर मैनेजर से मुद्रा योजना की आधिकारिक जानकारी ले सकते है और फार्म जमा कर सकते है

Q. सरकार कोनसी योजना के तहत बिजनेस लोन दे रही हैं

भारत सरकार की Pm Mudra योजना के तहत् 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं

Q. Pm mudra loan ब्याज दरें

SBI BANK: 7.00% – 9.00%

PNB BANK: 7.25% – 9.25%

HDFC BANK: 7.00% – 9.00%

YES BANK: 7.50% – 9.50%

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *