Categories: Bloginsurance

Loan Scam से कैसे बचें? कभी भी हो सकती हैं ऑनलाइन ठगी

Loan Scam दिन ब दिन लोन स्कैम से लोगो से लाखों रुपए ठगने की घटना बढ़ती जा रही हैं आजकल इस डिजिटल युग में लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन लेते लेते हैं या अन्य कुछ ऐसे पोर्टल जहां से साइबर ठग के बुने जाल में फंसते जाते हैं और लाखों रुपए का नुकसान कर बैठते हैं

चलो दोस्तों जानते हैं कि लोन स्कैम क्या हैं? लोन स्कैम से कैसे बचे? लोन स्कैम कैसे कैसे किया जा सकता हैं? और भी इससे जुड़ी महत्व्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान की जाएगी

 

Loan Scam क्या होता हैं

लोन स्कैम एक ऐसी प्रक्रिया जो कि कुछ साइबर ठगों द्वारा या कुछ ऐसी धोखेबाज लोन कंपनियों द्वारा किसी को भी पहले लोन का लालस देकर उसके बाद इंश्योरेश फीस, डॉक्यूमेंट फीस, और अन्य ऐसी ट्रिक से लोगो से पहले पैसे मांग लेते हैं और कुछ लोग यहां अपने पैसे दे भी देते हैं कि ये प्रक्रिया पूरी होगी तो हमें लोन मिल जाएगी लेकिन असल में कोई लोन नहीं मिलता हैं Loan Scam के कई तरीके हैं जिसकी पूरी जानकारी यहां दी गई हैं

 

2025 में Loan Scam कैसे हो रहे हैं?

 

2025 में Loan Scam करने वाले ठग अब पहले से ज़्यादा चालाक हो गए हैं। वो नकली मोबाइल ऐप्स, वेबसाइट्स और यहां तक कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लोगों को फांसते हैं। कुछ आम तरीकों में शामिल हैं:

 

• WhatsApp/SMS पर लुभावने लोन ऑफर भेजना

• नकली NBFC या बैंक की वेबसाइट बनाना

• Fake Customer Care नंबर देना

• Google Ads में दिखने वाले झूठे लोन एप्स

• KYC के नाम पर पर्सनल डेटा मांगना

• बैंक मैनेजर बनकर फर्जी कॉल करना

 

Loan Scam की असली घटनाएं (Real Incidents)

 

घटना 1: दिल्ली के विनेश को मिला था ₹5 लाख का ऑफर

 

विनेश को एक मैसेज आया – “₹5 लाख तक लोन मात्र 2% ब्याज पर, बिना किसी डॉक्युमेंट के।” उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया। अगली ही सुबह उसे एक लिंक भेजा गया, जिससे उसने ‘लोन एप’ डाउनलोड किया और आधार-पैन कार्ड अपलोड कर दिया। कुछ ही मिनटों में उसके अकाउंट से ₹8,500 कट गए। जब उसने दोबारा कॉल किया – नंबर स्विच ऑफ था।

धीरे धीरे ये नुकसान काफी हद तक बढ़ गया, और इसी प्रकार एक बड़े ठगी का शिकार बन गए।

 

घटना 2: राजस्थान के एक शिक्षक से 3 लाख ठगे,

 

ये घटना राजस्थान राज्य के निवासी एक शिक्षक की हैं जिसको एक कॉल आता हैं फर्क बैंक मैनेजर का और ऑफर दिया जाता हैं लोन का ओर जिसमें बोला जाता हैं ये लोन आपको लंबी अवधि बिना गारंटी और कम ब्याज दर पर दिया जाएगा, इतना बड़ा लालस देकर कुछ पैसे जो वेरिफिकेशन जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफाई फीस, ओर अन्य चार्ज के पैसे पहले मांगे गए और शिक्षक ने लालस में आकर दे दिए और फिर फर्जी बैंक मैनेजर से बात करने की कोशिश की 3गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा।

 

भारत ओर दुनिया में ऐसी अनगिनत कहानी हैं जहां पर लोगों से लाखों करोड़ों रुपए ठगे गए हैं आप अभी से सतर्क हो जाएं

 

Loan Scam की पहचान कैसे करें?

 

• अगर कोई कंपनी कहे कि “क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं”, “कोई डॉक्युमेंट नहीं” – तो अलर्ट हो जाइए।

• बहुत कम ब्याज दर पर बहुत ज्यादा लोन का वादा – Scam हो सकता है।

• अगर सामने वाला बहुत जल्दी लोन अप्रूव करने का दबाव बनाए – यह लाल झंडी है।

• अगर बिना किसी गारंटी के लोन देने की बात कही जाती हैं तो तुरंत समझ जाओ,

• अगर किसी व्यक्ति या बैंक द्वारा अपने आप ही सामने से कॉल किया जाता हैं लोन का ऑफर दिया जाता हैं तो तुरंत अलर्ट हो जाए

• नकली साइट या नकली फर्जी लोन एप्लिकेशन से तुरंत सावधान रहें।

 

 

अगर आपने गलती से पैसे दे दिए हों तो क्या करें?

 

1. तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट करें

2. cybercrime पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

3. बैंक को कॉल करके ट्रांजैक्शन होल्ड करवाने की कोशिश करें

4. जरूरी हो तो FIR दर्ज कराएं

 

अगर आपने गलती से भी पैसा दे दिया है या किस प्रकार की ठगी आपके साथ हो गई हैं तो तुरंत ही उसकी रिपोर्ट सरकारी विभाग को दे, क्या हैं कुछ मामलों मैं पैसे तुरंत उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होते हैं

 

 

Bonus Tips: 2025 में सुरक्षित लोन कैसे लें?

• PaySense, KreditBee, CASHe, Navi जैसे RBI-रजिस्टर्ड ऐप्स से ही लोन लें

• NBFC की लिस्ट RBI की ऑफिशियल साइट से चेक करें: https://rbi.org.in

• UPI ID से पेमेंट करने से पहले कंपनी के नाम की पुष्टि करें

 

विशेष ख़बर

2024 के कुछ सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो मिलता हैं कि संघीय व्यापार आयोग के अनुसार, 2024 में धोखाधड़ी और घोटालों में उपभोक्ताओं को $12.5 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ। धोखाधड़ी वाले बैंक हस्तांतरण, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले और निवेश घोटाले सबसे आम अपराधियों में से थे।

 

इसके अलावा 2025 में भी करोड़ों रुपए की ठगी हुई हैं हजारों लोग इस लोन स्कैम या ऑनलाइन ठगी के शिकार बन चुके हैं लोगो को हर बार कोई बड़ा लालस देकर ये पैसे ठगे जा चुके हैं भारत में बढ़ते ठगी के मामले कोई आम बात नहीं हैं

 

सावधान: इन बढ़ते मामलों से अब हर भारतीय नागरिक को सावधान होना ज़रूरी हैं आप ओर हमें कभी भी कुछ बड़े लालस में फसाने की कोशिश की जा सकती हैं जिससे सावधान होना भी जरूरी हैं नहीं तो लाखों रुपए का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं

 

निष्कर्ष: सावधानी ही सुरक्षा है

Loan Scam से बचना मुश्किल नहीं है, अगर आप थोड़ी सतर्कता रखें। अगर किसी स्कीम या ऐप की बात आपको “बहुत अच्छा” लग रहा है, तो एक बार फिर सोचिए – कहीं ये स्कैम तो नहीं?

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें – हो सकता है आप किसी को ठगी से बचा लें।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो लोन देने का दावा करते हैं उनकी अधिकारिक पुष्टि जरूर करें, जैसे कि ये RBI से रजिस्टर्ड हैं या नहीं और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी की पूरी पुष्टि होने के बाद ही अपनी निजी जानकारी भरें, आजकल बढ़ते मामलों को लेकर अब भारत सरकार भी पूरी एक्शन मोड़ में हैं

निवेस्टमेंट बैंकिंग सर्विस क्या हैं जान लो

पर्सनल लोन कैसे लेते है सबसे आसान ऑनलाइन ओर ऑफलाइन तरीके जान लो

 

 

 

 

 

 

 

BHOPAL SINGH

Recent Posts

Life Insurance 2025: Complete and Detailed Information

What is life insurance Life insurance is a financial security plan that provides financial support…

3 weeks ago

Top Loan Scheme 2025: 10 Big Loan Schemes

Top Loan Scheme 2025 The Government of India brings loan schemes from time to time…

1 month ago

भारत की 5 सरकारी लोन योजना 2025 – किसानों, महिलाओं, और युवाओं के लिए सुनहरा मौका

अगर आप भारत में रहते हैं और किसी भी तरह का छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू करना…

1 month ago

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025 – जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025  भारत में छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री…

2 months ago

5 मिनट में ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए पूरी आसान प्रक्रिया!

आज के डिजिटल युग में हर काम मोबाइल से होने लगा है – फिर चाहे…

2 months ago

योगी सरकार दे रही हैं बिना ब्याज 5 लाख रुपए का लोन: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन

प्रदेश के लाखों लोग जो आज अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके…

2 months ago