Blog
LIC HFL से होम लोन कैसे लें? ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, पात्रता
LIC HFL से होम लोन कैसे लें? ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, पात्रता
LIC HFL ( Housing Finance Limited ) देश की प्रमुख फाइनेंस कंपनियों कंपनियों में से हैं , कंपनी भारत के लोगों को आसानी से होम लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं LIC HFL का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वर्गों को उनके सपनों का घर खरीदने या बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं , आज इस आर्टिकल के ज़रिए Lic Hfl होम लोन की पुरी जानकारी और विस्तार से चर्चा करेंगे,
LIC HFI होम लोन क्या हैं?
Lic hfl जो की भारत की टॉप फाइनेंस कंपनी में से हैं ये कंपनी उन लोगो को लोन देती हैं जो अपना ख़ुद का घर बनाना चाहते हैं या कोई नया घर खरीदना चाहते या फिर कोई घर की मरम्मत कार्य करवाना चाहते हैं उन लोगों को लाख रुपए से करोड़ रुपए तक लोन दिया जाता हैं
Lic hfl होम लोन की विशेषताएं;
होम लोन मैं आवेदन करने से पहले इस योजना की क्या क्या प्रमुख विशेषताएं हैं उनको जानेंगे,
• सरल आवेदन प्रक्रिया: Lic hfl होम लोन मैं कोई भी आवेदक जो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं इसके अलावा कंपनी ऑफलाइन आवेदन का विकल्प भी देती हैं आवेदन प्रक्रिया सरल और आसान रखी गई है ताकि ग्राहकों को अप्लाई प्रॉसेस में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,
• उच्च लोन राशी: Lic hfl के तहत होम लोन के रूप में उच्च लोन लिया जा सकता हैं लोन की अधिकतम राशि करोड़ो रुपए तक हैं जो योग्यता, क्रेडिट स्कोर, अन्य कारकों पर निर्भर करती हैं नियुंतम लोन राशी 1 लाख रुपए तक मिल सकती हैं
• लंबी लोन अवधी: इस होम लोन योजना के तहत लंबी लोन अवधी दी जाती हैं लोन की अवधी 30 साल तक हो सकती हैं लंबी अवधि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी क्योंकि आपको लंबी अवधि मिलती हैं और emi के तहत धीरे धीरे भुगतान कर सकते हैं
• टैक्स लाभ: Lic hfl लोन के ब्याज भुगतान और ईएमआई भुगतान में टैक्स में छूट मिलती हैं जिसका लाभ उठा सकते हैं लोन का पुनः भुगतान करते समय टैक्स लाभ होगा,
वहीं इसके अलावा भी lic hfl के द्वारा कई लाभ दिए लाभ दिए जाते हैं इसके साथ कई फ़ायदे भी है,
LIC HFI HOME LOAN के प्रकार
lic hfl होम लोन को कई प्रकार में बांटा गया है ताकि ग्राहकों को अपने ज़रूरत के हिसाब ले लोन राशी लेने में आसानी हो सकें, लोन के विभिन्न प्रकार को नीचे विस्तार से दिया गया है lic hfl customer portal
1. नए घर निर्माण के लिए लोन
यह लोन का विकल्प वो लोग चुन सकते हैं जो कोई न्यू घर खरीदना चाहते हैं या फिर कोई फ़्लैट खरीदना चाहते हैं वे लोग इसमें शामिल हो सकते हैं,
2. घर निर्माण के लिए लोन
इस लोन को आप चुन सकते है अगर आप अपने घर का निर्माण करना चाहते हैं या नई जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं,
3. होम इंप्रूवमेंट लोन
अपने पुराने घर की मरम्मत या इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं तो आप इस लोन मैं आवेदन कर सकते है क्योंकि इस विकल्प में आमतौर पर वे लोग आवेदन कर सकते हैं जो किसी ना किसी प्रकार से अपने घर को रिनोवेट करना चाहते हैं,
4. प्लॉट लोन
Lic hfl के द्वारा प्लॉट लोन की सुविधा भी दी जाती हैं जिससे अगर आप कोई नया प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको ये लोन दिया जाता हैं,
LIC HFL ज़रूरी दस्तावेज़
इस होम लोन को लेने से पहले आप निम्न दस्तावेज़ को ध्यान में रख सकते हैं
• आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई भी आईडी प्रूफ
• एड्रेस ( बिजली बिल, टेलीफोन बिल, या कोई भी पता प्रमाण पत्र )
• आय प्रमाण पत्र ( बैंक स्टेट मेंट, आईटीआर रिटर्न, सैलरी स्लीप )
• संपति प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रता मापदंड
• लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 साल तक होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 60 से 70 साल तक हो सकती हैं
• लोन लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर ( 750 ) होना चाहिए और आप समय पर भुगतान करते हैं तो आपकी प्रोफाइल को ध्यान में रखकर जल्द लोन दे दिया जाता हैं
• आमतौर पर आपकी ईएमआई आपके मासिक आय से 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए,
• एलआईसी एचएफआई द्वारा आपके द्वारा खरीदी जाने वाली संपति की जांच की जाएगी और उसके बाद ही आपके लोन राशी को मंजूरी दी जाएगी,
Lic hfl loan apply
होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है
1. Online Apply: होम लोन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं लेकीन यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी,
इसके बाद आपके अपने दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा, ध्यान रखें मांगे गए सभी डॉकोमेंट ऑरिजनल या आपके खुद के होने चाहिए,
अब आपके फार्म की जांच की जाएगी और अगर आपने आवेदन फार्म सही से भरा है तो आपके लोन की स्वीकृति दे दी जाएगी
Lic hfl द्वारा लोन की स्वीकृति के बाद आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी के अनुसार निर्धारित राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी अब इस राशि का आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं
Lic hfl emi calculation
LIC HFL की ईएमआई दर लोन की राशी, अपकी प्रोफाइल, ब्याज दर पर निर्भर करती हैं आप LIC HFL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए ईएमआई जोड़ के विकल्प के तहत अपने ईएमआई को देख सकते हैं या हिसाब लगा सकते हैं
Lic hfl interest rate
आमतौर पर देखें तो 6.90% से लेकर 8.10% की ब्याज दर तय की जाती हैं हालांकि ब्याज दर आपके प्रोफाइल पर और लोन की राशी पर निर्भर करती हैं
निष्कर्ष:- इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको LIC HFL की पुरी जानकारी समझाई हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन के बारे में और जानकारी ले सकते हैं हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी, MORE
Lic hfl vidyadhan
ये एक प्रकार की स्कॉलर योजना है जो lic hfl द्वारा संचालित हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को आर्थिक सहायता देती हैं योजना के तहत कक्षा 8 से स्नातक और परास्नातक के छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती हैं योजना में आवेदन करने के लिए Lic hfl की ऑफिसियल साइड पर जाकर कर सकते हैं
FAQ
Q. Lic होम लोन कैसे लें?
Lic के तहत आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप lic hfl होम लोन योजना जो lic द्वारा ही संचालित हैं जो की ज़रूरत मंद को होम लोन देती हैं
Q. Lic hfl कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप विचार कर रहे हैं lic hfl होम लोन लेने का तो आपको 1 लाख रुपए से लेकर कई करोड़ रुपए तक लोन दिया जा सकता हैं लोन की राशी अपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं