Blog
Ladki Bahin Yojana: ऐसे करें आवेदन मिलेंगे ₹4500 मिलेंगे, लाडकी बहीण योजना 3th किस्त इस दिन मिलेगी
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार द्वारा “Ladki Bahin Yojana” यानी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 को लॉन्च किया गया था इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य की महिलाओं को हर महिने वित्तीय सहायता प्रदान करके उनको आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करना और उनको आत्मनिर्भर बनना ही है |
आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की माझी लाडकी योजना में आवेदन कैसे करें, योजना में पात्रता मापदंड, आवश्यक डॉक्यूमेंट, नए नियम व इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी विस्तार से समझेंगे,
Ladki Bahin Yojana क्या हैं?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बजट 2024-25 मैं लाया गया योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को ₹1500 रुपए हर माह और साल में तीन गैस सिलेंडर फ्री व पिछड़े वर्ग की लड़कियों को फ्री कॉलेज शिक्षा देना हैं योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की उन महिलाओं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनको आत्मनिर्भर बनना और नारी सशक्तिकरण हैं,
Ladki Bahin Yojana Breaking News
सीएम एकनाथ शिंदे हालही मैं एक बयान जारी किया था जिस महिलाओं ने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है उनसे आग्रह है की आपके लिए लास्ट समय 30 सितंबर हैं इससे पहले अपना फॉर्म जमा कर दो ताकि आपको बाकी दो किस्तों को मिलाकर 4500 रुपए एक साथ दिया जा सकें,
इन महिलाओं को मिलेगा फ़ायदा
Ladki Bahin Yojana का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं महीला की आयु 21 से लेकर 60 साल के बीच हैं और उनकी आय 2.5 लाख या उनसे कम हैं इस योजना मैं विवाहिता महिला, विधवा, तलाकशुदा, और अन्य महिला शामिल होंगी,
Ladki bahin yojana कितना पैसा मिलता हैं?
इस योजना के तहत हर माह 1500 रुपए दिए जाते हैं इस योजना मैं अब तक 2 किस्त दी जा चुकी हैं यानि राज्य की पात्र महिलाओं को अब तक 3000 रुपए दिए जा चुके हैं,
लाडकी बहीण योजना कि 3 किस्त ( Ladki bahin scheme 3th instollment )
इस योजना मैं अब तक 2 किस्त दी जा चुकी हैं और ये दोनो किस्तें अगस्त 2024 मैं दी गई थीं अब तिसरी किस्त सितंबर माह की 15 तारिख के आसपास दी जाएगी,
मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के लाभार्थी
• विवाहिता महिला, विधवा, तलाकशुदा, और अन्य महीला इस योजना की मुख्य लाभार्थी है,
• आयु 21 से 60 साल वाली महीला लाभार्थी है,
• जिस परिवार की आय ₹2.5 लाख से कम हैं
इन सभी योग्यता को पूरा करने वाली महिला Ladki Bahin Yojana की मुख्य पात्र हैं,
लाडकी बहिन योजना आवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट!
Ladki Bahin Yojana में आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज मांगे जा सकते हैं,
• आवेदक महिला का आधार कार्ड
• परिवार का आय प्रमाण पत्र
• बैंक खाता
• मोबाइल नम्बर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र ( कुछ मामलों में )
• 12th,10th और स्नातक आवेदन पत्र उन लड़कियों के लिए जो इस योजना में आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ( Ladki Bahin Yojana apply online 2024 )
Ladki Bahin Yojana में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप देखें
• सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ( ladkibahin.maharashtra.govt.in )
• साइड के मुख्य पेज पर अर्जदार लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें,
• अब क्रिएट अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें
• इस पेज मैं पुरी जानकारी भरने के बाद sing up विकल्प पर क्लिक करें,
• अब अपने मोबाइल नम्बर से ओटीपी देकर लॉगिन कर लें
• इस पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आधार नंबर और आय प्रमाण पत्र व अन्य जानकारी भरके सबमिट कर दो,
• अब आपके फॉर्म की पुरी जानकारी चेक की जाएगी अगर आपके द्वारा भरी गई पुरी जानकारी सही है तो आपके फॉर्म को मंजूर किया जाएगा,
• अगर आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समझ नहीं आती हैं तो आप नजदीकी ई मित्र पर जाकर इस योजना का फार्म भर सकते हैं
Ladki Bahin Yojana में आवेदन करने की लास्ट डेट:
हालही मैं इस योजना मैं आवदेन करने की आखिरी तारीख को सीएम एकनाथ शिंदे ने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है अब जिन महिला ने इस योजना में आवेदन नहीं किया है वो आने वाली 30 तारिख से पहले अपना फॉर्म जमा कर दें ताकि आने वाली किस्त आपको जल्द मिल सकें,
Pm Kisan Yojana 18 instollment date
निष्कर्ष
महाराष्ट्र राज्य की सबसे बड़ी योजना में से एक Ladki Bahin Yojana 204 जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरु किया गया हैं इस योजना मैं हर महिला जो पात्र है जल्द से जल्द आवेदन करके फ़ायदा ले सकती हैं,