Categories: BlogYOJANA

Jio Data Loan 2025: USSD कोड, नंबर, तरीका 5GB डाटा तुरंत एक्टिव करें

1. Jio Data Loan क्या है?

आजकल लोग दिन भर इंटरनेट का उपयोग करते हैं ऐसे में सबसे पहले बात आती हैं डाटा की क्योंकि इसके बिना तो इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं रहेगी, इसी इंटरनेट कनेक्टिविटी को बनाने के लिए यूजर का डाटा अगर समय से पहले खत्म हो जाता हैं तो जिओ सिम कंपनी 5GB तक डाटा एमरजेंसी में लोन के रूप में प्रदान करती हैं

Jio Data Loan एक सुविधा है जिसमें जब आपका डेटा खत्म हो जाए और आपके पास तुरंत रिचार्ज का विकल्प न हो, तो आप 1GB का डेटा “उधार” ले सकते हैं।
यह एक “Emergency Data Loan” सेवा है। आप इसे बाद में भुगतान करके चुका सकते हैं।

– हर 1GB का चार्ज: ₹11
– एक बार में अधिकतम 5 डेटा पैक तक उधार ले सकते हैं (मतलब कुल 5GB)

2. Jio Data Loan Number

Jio Data Loan लेने के लिए कोई सीधा कॉल नंबर नहीं है।
आप दो तरीकों से लोन ले सकते हैं:

• MyJio App के जरिए
• USSD कोड डायल करके

3. Jio Data Loan USSD कोड

Jio में डाटा लोन लेने के लिए दो कोड है जिसका उपयोग करके डाटा लोन ले सकते हैं *511# या 1299 Jio Emergency Data Loan USSD कोड है:

नोट: कुछ डिवाइसेस में नेटवर्क दिक्कत की वजह से USSD काम न करे, तो MyJio App से भी कर सकते हैं।

 

4. Jio Data Loan कैसे लें? (स्टेप-बाय-स्टेप तरीका)

• तरीका 1: USSD कोड से

1. अपने Jio नंबर से *डायल करें:
*511# या 1299

2. “Emergency Data Loan” ऑप्शन चुनें।

3. 1GB डेटा पैक सिलेक्ट करें।

4. कंफर्म करें — डेटा तुरंत एक्टिव हो जाएगा।

तरीका 2: MyJio App से

आजतक जिओ में डाटा लोन लेने का सबसे बेस्ट तरीका हैं My Jio App से data loan, क्योंकि यहां से बिल्कुल ही आसानी से डाटा लोन मिल जाता हैं और उसको जल्द ही यूज कर सकते हैं चलो जानते हैं कैसे लेना हैं

1. MyJio App ओपन करें।

2. “Menu” में जाएं और “Emergency Data Loan” पर टैप करें।

3. “Get Emergency Data” ऑप्शन से 1GB पैक चुनें।

4. “Activate Now” पर क्लिक करें।

 

• Jio ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स 2025

ऑफर का नाम डिटेल
Emergency Data Loan ₹11 में 1GB, अधिकतम 5 बार
Jio Welcome Offer नए ग्राहकों को फ्री 5GB डेटा
Jio AirFiber Offer ₹599 में फाइबर ब्रॉडबैंड + OTT
5G Welcome Offer 5G फोन यूज़र्स को फ्री 5G डेटा

 

6. Jio कस्टमर केयर नंबर

Jio सिम से: 198 (फ्री कॉल)
किसी भी नेटवर्क से: 1800-889-9999
ईमेल सपोर्ट: care@jio.com
WhatsApp Support: 7000770007 (JioCare WhatsApp नंबर)

• Jio Data Loan के लिए पात्रता (Eligibility)

एक्टिव Jio प्रीपेड सिम होना चाहिए।
सिम कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए।
MyJio App या USSD सेवा सक्षम होनी चाहिए।
वर्तमान प्लान में डेटा खत्म हो चुका हो या नहीं भी

Vi Data Loan Number 2025: 2GB डाटा तुरंत एक्टिव होगा

Airtel Data Loan number: तुरंत ही एक्टिव करो डाटा लोन

निष्कर्ष

Jio data loan 2025: अगर आपका डेटा अचानक खत्म हो जाए और रिचार्ज तुरंत मुमकिन न हो, तो अब आप बस ऊपर दिए नंबर डायल करके या MyJio App से 1GB डेटा तुरंत ले सकते हैं।
फिर आराम से ₹11 का भुगतान करके उधारी चुका सकते हैं।

BHOPAL SINGH

Recent Posts

Life Insurance 2025: Complete and Detailed Information

What is life insurance Life insurance is a financial security plan that provides financial support…

3 weeks ago

Top Loan Scheme 2025: 10 Big Loan Schemes

Top Loan Scheme 2025 The Government of India brings loan schemes from time to time…

1 month ago

भारत की 5 सरकारी लोन योजना 2025 – किसानों, महिलाओं, और युवाओं के लिए सुनहरा मौका

अगर आप भारत में रहते हैं और किसी भी तरह का छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू करना…

1 month ago

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025 – जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025  भारत में छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री…

2 months ago

5 मिनट में ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए पूरी आसान प्रक्रिया!

आज के डिजिटल युग में हर काम मोबाइल से होने लगा है – फिर चाहे…

2 months ago

योगी सरकार दे रही हैं बिना ब्याज 5 लाख रुपए का लोन: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन

प्रदेश के लाखों लोग जो आज अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके…

2 months ago