Categories: BlogYOJANA

बेटियों के लिए 5 सरकारी योजना 2024: इनमें आवदेन करके सरकारी सहायता मिलेगी,

बेटियों के लिए 5 सरकारी योजना 2024: इनमें आवदेन करके सरकारी सहायता मिलेगी,

आज के समय में सरकारें बेटियों के बेहतर भविष्य और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा लेने के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजना चला रही हैं इन योजना के जरीए बेटियो को शिक्षा, सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं योजना के तहत देश की बेटियां आसानी से लाभ प्राप्त कर सकती हैं

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे बेटियों के 5 सरकारी योजना जिसने आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके लाभ मिलता हैं पुरी जानकारी विस्तार से जानेंगे,

1. मुख्यमंत्री राज श्री योजना ( Mukhyamantri rajshree scheme )

इस योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई पुरी होने तक वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं इस योजना में अपनी बेटी का आवदेन उसके जन्म से ही कर सकते है और लगातार जैसे जेसे बेटी की आयु बढ़ती है योजना का लाभ मिलता रहता हैं

मुख्यमंत्री राजश्री योजना को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा हैं और राजस्थान सरकार योजना के तहत बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं

मुख्यमंत्री राजश्री योजना वित्तीय सहायता

• बेटी जन्म के समय: ₹2,500 रुपए

• एक वर्ष पूरा होने पर ( पहला टीकाकरण के बाद ): ₹2,500 रूपए

• कक्षा एक मैं प्रवेश करते समय: ₹4,000 रुपए

• कक्षा 6 में प्रवेश करते समय: ₹5,000 रूपए

• कक्षा 10 मैं प्रवेश करते समय: ₹11,000 रूपए

• कक्षा 12 में प्रवेश करते समय: ₹25,000 रुपए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता मापदंड

• योजना में पात्र राजस्थान की बेटियां हैं

• परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए

• माता पिता किसी सरकारी नौकरी में ना हो,

• आवदेन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ डिटेल होनी चाहिए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन कैसे करें?

सरकारी योजना मैं आवेदन करने के नजदीकी आंगनवाडी केंद्र या महीला और बाल विकास विभाग या ग्राम पंचायत मैं जाकर आवेदन फॉर्म भरके लाभ ले सकते हैं

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट

• बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

• माता पिता का आधार कार्ड

• आयु प्रमाण पत्र

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• राशन कार्ड

• टीकाकरण प्रमाण पत्र ( कुस मामलों में )

• स्कूल प्रमाण पत्र ( कुस मामलों में )

 

2. सुकन्या समृद्धि योजना ( suknya samrdhi scheme )

सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना हैं जो भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं सुकन्या समृद्धि योजना भारत की एक लोकप्रिय योजना हैं जिसमें बेटियो का बचत अकाउंट खोलकर निवेश किया जाता हैं उस बचत का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता हैं

योजना मैं लगातार निवेश करने के बाद बेटी की शिक्षा या बेटी की शादी के लिए के बड़ी वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं योजना के तहत सरकार अच्छी ब्याज दर प्रदान करती हैं

सुकन्या समृद्धि योजना निवेश और लाभ

इस सरकारी योजना मैं अधिकतम 1.5 लाख रुपए और कम से कम ₹250 रूपए प्रतिमाह निवेश कर सकते हैं निवेश करने की राशि पर आपको 8.2% की ब्याज दर दी जाएगी, और लगातार निवेश करने के बाद बेटी की आयु 18 साल की होने पर आप इस राशि को निकाल सकते हैं सरकारी योजना

सुकन्या समृद्धि योजना का गणित?

मान लो की आप इस योजना में प्रीतिमाह ₹300 रुपए निवेश करते हैं तो 18 साल बाद आपको ₹1,37,473 रूपए मिलेंगे,

इस टेबल के ज़रिए उदारहण के तहत बताया गया है की आप अगर प्रतिमाह इतना निवेश करते हैं तो 18 साल बाद इतना मिलेगा,

निवेश राशि ब्याज दर साल टोटल राशि
₹300 8.2% 18 साल बाद ₹1,37,473
₹1000 8.2% 18 साल बाद ₹4,58,244
₹1500 8.2% 18 साल बाद ₹6,87,366
₹2500 8.2% 18 साल बाद ₹11,45,611
₹4000 8.2% 18 साल बाद ₹18,32,978
10,000 8.2% 18 साल बाद ₹45,82,445

सुकन्या समृद्धि योजना पात्रता मानदंड

• बेटी की आयु सीमा 10 साल से कम होनी चाहिए

• एक परिवार में 2 बेटियों का अकाउंट खोल जा सकता हैं

• बेटी के आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन कैसे करें?

• खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या नजदीकी बैंक में जाएं,

• अब बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र और अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जमा करें,

• खाता खोलने के लिए कम से कम ₹250 रूपए जमा करें,

3. लाडली लक्ष्मी योजना ( Ladli Laxmi Yojana )

लाडली लक्ष्मी सरकारी योजना  का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, स्वस्थ्य और विवाह के लिए आर्थिक सहायता करना है  लाडली लक्ष्मी सरकारी योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा हैं राज्य की सभी बेटियां आसानी से इस योजना का लाभ ले सकती हैं,

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार ₹1.18 लाख रुपए की वित्तीय राशि बेटी के खाते में जमा करती हैं, इस सरकारी योजना राशि को दो चरणों में जमा की जाती हैं

लाडली लक्ष्मी योजना वित्तीय सहायता

• बेटी जन्म के समय: ₹6,000

• कक्षा 6 मैं प्रवेश समय: ₹2,000

• कक्षा 9 में प्रवेश समय: ₹4,000

• कक्षा 11,12 में प्रवेश समय: ₹6000 हजार ( प्रति कक्षा )

• बेटी आयु 21 साल होने पर: 1 लाख रूपए दिए जाएंगे

लाडली लक्ष्मी सरकारी योजना मैं राज्य सरकार अपने हिसाब से कई प्रकार के अपडेट करती हैं जिनको ध्यान में रखें,

लाडली लक्ष्मी योजना पात्रता मापदंड

• आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए

• आवेदन करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण होना चाहिए

• परिवार का आय प्रमाण पात्र

• बेटी  जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद का होना चाहिए

लाडली लक्ष्मी योजना मैं आवेदन कैसे करें?

• सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए नजदीकी आंगनवाडी केंद्र या महीला बाल विकास विभाग मैं जाकर आवेदन फॉर्म लें,

• आवेदन फॉर्म को पूरा भरें और मांगे गए दस्तावेज़ साथ कनेक्ट करें

• भरे गए आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करके आवदेन सबमिट कर सकते हैं या नजदीकी आगनवाड़ी केंद्र या महीला और बाल विकास विभाग में जमा करें,

4. भाग्यश्री योजना ( bhagyashree Scheme )

भाग्यश्री योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना उनको अच्छी शिक्षा दी देने मैं मदद करना, सरकारी योजना के तहत सरकार बेटियों के नाम पर ₹1 लाख रुपए तक वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं

भाग्यश्री योजना कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित की जा रही एक वित्तीय मदद योजना हैं जिसका लाभ राज्य भर की सभी बेटियां उठा सकती हैं,

भाग्यश्री योजना वित्तीय सहायता

• योजना के तहत बेटी के जन्म समय ₹1 लाख रुपए तक बीमा कवर दिया जाता हैं

• बेटी की आयु 18 साल होने पर ₹34,751 रूपए मिलेंगे ( 2024 की दर पर )

भाग्यश्री योजना पात्रता मानदंड

• आवेदक बेटी या माता पिता कर्नाटक राज्य का निवाशी होना चाहिए,

• परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए,

• गरीब परिवार ( BPL ) परिवार की बेटियों को लाभ मिलेगा,

भाग्यश्री योजना में आवेदन कैसे करें?

• नजदीकी आंगनवाडी केंद्र या महीला और बाल विकास विभाग में जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं

• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करें,

5. भाग्यलक्ष्मी योजना ( bhagyalakshmi Scheme )

यूपी सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत बेटियों को वित्तीय सहायता के साथ साथ कई प्रकार की सहायता प्रदान की जाती हैं योजना के सरकार द्वारा ₹50,000 से अधिक पैसों की मदद की जाती हैं,

भाग्यलक्ष्मी योजना वित्तीय सहायता

• योजना के तहत बेटी जन्म पर ₹50,000 रूपए का बॉन्ड दिया जाता हैं जिसका उपयोग बेटी को शिक्षा के लिए या बेटी के विवाह के समय किया जा सकता हैं,

भाग्यलक्ष्मी योजना पात्रता मापदंड

• आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए,

• माता पिता का पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए

• परिवार की वार्षिक आय कम होनी चाहिए

भाग्यलक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें?

• भाग्यलक्ष्मी योजना मैं आवेदन करने के लिए नजदीकी समाज कल्याण विभाग में जाकर आवदेन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करें,

योजना राज्य आधिकारिक वेबसाइट
भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तरप्रदेश क्लिक करें
सुकन्या समृद्धि योजना भारत क्लिक करें
मुख्यमंत्री राज श्री योजना राजस्थान क्लिक करें
लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश क्लिक करें
भाग्यश्री योजना कर्नाटक क्लिक करें

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में बेटियों के लिए 5 योजना की विस्तृत जानकारी दी गई है इन योजना मैं आवेदन करके अपनी बेटियों के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं और बेटियों को शिक्षा, स्वस्थ्य और अन्य प्रकार का सहयोग किया जाता हैं तमाम योजना मैं आसानी से फॉर्म भर सकते हैं,सरकारी योजना

BHOPAL SINGH

Recent Posts

Life Insurance 2025: Complete and Detailed Information

What is life insurance Life insurance is a financial security plan that provides financial support…

3 weeks ago

Top Loan Scheme 2025: 10 Big Loan Schemes

Top Loan Scheme 2025 The Government of India brings loan schemes from time to time…

1 month ago

भारत की 5 सरकारी लोन योजना 2025 – किसानों, महिलाओं, और युवाओं के लिए सुनहरा मौका

अगर आप भारत में रहते हैं और किसी भी तरह का छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू करना…

1 month ago

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025 – जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया

मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025  भारत में छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री…

2 months ago

5 मिनट में ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए पूरी आसान प्रक्रिया!

आज के डिजिटल युग में हर काम मोबाइल से होने लगा है – फिर चाहे…

2 months ago

योगी सरकार दे रही हैं बिना ब्याज 5 लाख रुपए का लोन: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन

प्रदेश के लाखों लोग जो आज अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके…

2 months ago