Connect with us

Blog

CGTMSE Loan योजना: ब्याज दरे, दस्तावेज, पूरी जानकारी

Published

on

CGTMSE

CGTMSE Loan योजना में बिना ब्याज के 5 करोड़ तक लोन, एक आधार कार्ड पर मिलेगा लोन

 

 

CGTMSE Loan: ज़रूरत मंद को लोन देने के लिए वर्ष 2000 मैं शुरू की गई, क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज ( CGTMSE ) और इस योजना को लघु उधोग विकास बैंक के सहयोग से एमएसएमई ( msme ) मंत्रालय द्वारा शुरू की गई.

दोस्तों वैसे तो सरकार की कई योजना जिससे आजकल लोन दिया जाता हैं और ब्याज दर भी कम होती है लेकीन CGTMSE योजना कुछ अलग ही आनंद देती हैं क्योंकि यहां आपको कम ब्याज और सरकारी गारंटी कै तहत लोन दिया जाता हैं

इस योजना से कोई भी आसानी से लोन ले सकता है आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए इस लोन का विकल्प चुन सकते हैं CGTMSE योजना के तहत लाख रुपए से 5 करोड़ तक लोन दिया जाता हैं और 85% लोन की गारंटी सरकार खुद लेती हैं,

CGTMSE योजना;

भारत सरकार अपने हर बजट में CGTMSE लोन के फंड में वर्द्धि की जाती करती हैं और अतिरिक्त गारंटी दी जाती है वर्ष 2023-24 के केंद्रिय बजट में 9000 करोड़ रुपए तक इसमें जोड़े गए ताकि अतिरिक्त गारंटी दी जाती है एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित योजना 2000 मैं शुरू की गई.

CGTMSE योजना के मुख्य उद्देश्य;

• नए या पुराने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन देने वाली बैंक या संस्था से लोन दिया जाता हैं,

• गावों और शहरी इलाकों के लोगो को आसानी से लोन देना और उनकी वित्तीय सहायता करना,

• छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तुरंत लोन देना,

• कम ब्याज दर पर 5 करोड़ रुपए तक लोन की राशी उपलब्ध कराना,

• लोन देने वाली किसी बैंक, वित्तीय संस्था या ऋण संस्था से ग्राहक को लोन की राशी दिलाने में मदद करना,

CGTMSE के फायदे;

सीजीटीएमसीई लोन योजना के कई लाभ या फायदे हैं जो निम्न प्रकार है लोन की राशी बड़ी मात्रा में यानी इस योजना से 5 करोड़ रुपए तक लोन दिया जाता हैं और आप अपने बिजनेस के लिए या अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं लाख रुपए से 5 करोड़ का लोन लेने के लिए अपको इस योजना की शर्तों को ध्यान में रखकर आवेदन करना होगा,

CGTMSE लोन कोन ले सकता है;

ये लोन एमएसएमई श्रेणी से जुड़े विभिन्न व्यवसायों को यानी सुक्ष्म, लघु और मध्यम वर्गीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आप लोन ले सकते हैं, आपका बिजनेस सर्विस सेक्टर या मेनुफेक्सरिंग सेक्टर से जुड़ा होना चाहिए जिससे आपकी एक अच्छी प्रोफाइल बनती हैं और आसान तुरंत लोन दिया जाता हैं. छोटे व्यवसाय वाले भी इस योजना में आवेदन कर लाभ ले सकते हैं

CGTMSE लोन आवश्यक दस्तावेज;

• पेन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट इनमें से कोई एक पहचान प्रमाण होना चाहिए

• बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, बिजनेस का पता वगैरा

• बिजनेस रिपोर्ट

• बैंक खाते की रिपोर्ट

• एक हस्तांतरित मुहर पत्र

• बैंक द्वारा मांगे गए नॉर्मल दस्तावेज़

इन तमाम दस्तावेज़ डिटेल को ध्यान में रखते हुए आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे,

CGTMSE लोन की पात्रता;

• लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना ज़रूरी है

• कोई दिवालिया या पागल नहीं होना चाहिए

• आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए

• आवेदक पहले से किसी बड़ी राशि का ऋण लेकर नहीं बैठा हो

• आवेदक के पास बैंक की पुरी जानकारी और डिटेल तैयार होनी चाहिए

• ओबीसी/ एससी/ एसटी आरक्षित वर्ग से हैं तो प्रमाण पत्र होना चाहिए

लोन कोन देगा;

आपके मन में एक प्रश्न उठ रहा होगा की लोन कोन देगा तो मै आपको बता दूं कि आपको लोन जो इस योजना से जुड़ी ऋण संस्था या बैंक द्वारा दिया जाएगा, सरकार की CGTMSE योजना के तहत कई ऐसी बैंक हैं लोन दे रही हैं

CGTMSE लोन कैसे लें

इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो रखी गई हैं

1 ऑनलाइन आवेदन: योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं या जो बैंक इस योजना के तहत लोन दे रही है उसकी साइड से आप आसानी से लोन मैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

2 ऑफलाइन आवेदन: सीजीटीएमएसई योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी बैंक जो इस योजना से जुड़ी हैं उस बैंक जाकर फार्म जमा कर सकते हैं

CGTMSE योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया;

दिए गए निम्न चरण को ध्यान में रखकर आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

• सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है

• अब यहां पर अपनी ईमेल आईडी देकर एक मजबूत पासवर्ड बना लें

• यहां दी गई विभिन्न शर्तों को पूरा पढ़ो और समझो

• अब आपकी पसंद से किसी बैंक या ऋण संस्था का चयन करो जो आपको लोन देगी

• अब जो आपसे मांगे गए ज़रूरी दस्तावेज़ को अपलोड कर दो, लेकीन सब शर्तें ध्यान में रखते हुए

• अब आपका फार्म भरके सबमिट कर दो.

ये पूरी प्रोसेस की जांच होने के बाद 7 दिनों में आमतौर पर लोन दे दिया जाता हैं,

अन्य लोन;

आधार कार्ड लोन APPLY  NOW
पीएमईजीपी लोन APPLY NOW
मुद्रा लोन APPLY NOW

निस्कर्ष;

इस प्रकार आप और हम दिए गए पोस्ट को ध्यान में रख कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा देखा हैं तो मैं आशा करता हूं की CGTMSE योजना के बारे में पुरी जानकारी आपके समझ आई होगी और अब आप ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं

Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |

आपके प्रश्न FAQs

1. क्या अपने बिजनेस को शुरू करने हेतु इस योजना में आवेदन कर सकता हूं ?

उत्तर- हा, अगर आपका बिजनेस एमएसएमई की शर्तें पूरा करता है तो आप लोन ले सकते हैं

2. CGTMSE योजना में कितना लोन मिलता है?

उत्तर- लाख रुपए से 5 करोड़ तक लोन दिया जाता हैं

3. क्या आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं?

उत्तर- जी हां, आधार कार्ड पर 5 लाख तक लोन मिल सकता है

4. नया बिजनेस शुरू कराने में कौनसा लोन सबसे अच्छा है

उत्तर- पीएमईजीपी योजना में आवेदन कर सकते हैं

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने 5 करोड़ रुपए तक लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत हिसाब से लोन की राशी का उपयोग कर सकते हैं आजकल हर कोई लोन लेना चाहते हैं लेकीन उनको सही गाइड नहीं मिलता हैं और वो लोन लेने से चूक जाते है

अधिक जानकारी आप किसी बैंक या ऋण संस्था में जाकर ले सकते हैं, अगर आपको कोई जानकारी समझ नहीं आई है तो कॉमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं अपको तुरंत उचित जवाब मिल जाएगा,

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *