class="post-template-default single single-post postid-776 single-format-standard wp-embed-responsive">
Connect with us

Blog

Business Loan Online| ऑनलाइन बिजनेस लोन कैसे लें? शर्तें, योग्यता, डॉक्यूमेंट, 100% लोन मिलेगा

Published

on

Business Loan Online

Business Loan Online| ऑनलाइन बिजनेस लोन कैसे लें? शर्तें, योग्यता, डॉक्यूमेंट,100% लोन मिलेगा

Business Loan Online:- अगर आप कोई बिसनेस यानी अपना खुद का काम धंधा शूरू करना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल 100% यूज फूल साबित होगा, अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले पैसों की ज़रूरत पड़ती है और ये कमी आप ऑनलाइन लोन लेकर पूरी कर सकते हैं आज की इस पोस्ट के द्वारा आप जान सकते हैं की में अपने बिज़नेस शुरू करने या पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन कैसे ले सकता हूं, और कोन कोसनी सरकारी योजना जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते हैं. Business Loan Online कैसे अप्लाई कर सकते हैं उसका पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है

Business Loan Online क्या है

बिसनेस लोन एक ऐसा ऋण होता है जिसे कोई व्यापार या कोई बिज़नेस शुरू करने या पुराने बिज़नेस के लिए विस्तार, संचालन के लिए जो लोन किसी बैंक, संस्था या सरकार से लोन लिया जाता हैं और ये लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत लिया जाता हैं इस प्रॉसेस में बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए सीधा ऑनलाइन लोन दिया जाता हैं online loan के लिए सरकार ने कई स्कीम लॉन्च की है जिससे आजकल सभी लोन बड़े ही आसानी से ऑनलाइन फार्म जमा करके लोन ले सकते हैं इस लोन का उपयोग आप अपने किसी भी बिज़नेस में ज़रूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं

Business Loan Online के प्रकार

बिज़नेस लोन वैसे तो कई प्रकार के होते हैं जैसे वर्किंग कैपिटल लोन, (Working Capital Loan) टर्म लोन (Term Loan) माइक्रो लोन , लेटर ऑफ क्रेडिट, क्रेडिट लोन, आदि इस प्रकार के कई लोन है लेकीन मुख्यत बिज़नेस लोन दो प्रकार के होते हैं
• ऑनलाइन बैंक लॉन:– किसी भी बैंक से बिज़नेस लोन ऑनलाइन ले सकते हैं इसमें सभी बैंक की शर्तें अलग अलग होती है और ब्याज दर भी अलग होती हैं जिसको आगे विस्तार से बताया गया है
• ऑनलाइन सरकारी लोन:- अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन लोन (Business Loan Online) जो की सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम से ले सकते हैं वर्तमान सरकार देश के आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने हेतु ऑनलाइन लोन के लिए नई नई सरकारी योजना निकाली है जिसने आसानी से लोन लिया जा सकता है
• App Laon ऑनलाइन:- सोसल मीडिया के जमाने में कई एप्लीकेशन हैं जिनसे आसानी से अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है

 

Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |

 

सरकारी लोन योजना कुस एस प्रकार है

योजना का नामलोन की राशिसब्सिडि
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना50,000 से 10 लाख तकक्लिक
पीएम स्वनिधि लोन योजना10,000 से  50,000 तक7%
पीएम रोजगार सर्जन कर्यक्रम50 लाख तक15% से 35% तक
pmfme ऋण योजना10 लाख तक35%
msme लोन1 लाख से 5 लाख तक15%
स्टेंड अप इंडिया लोन10 लाख से 1 करोड़  तक
nbcfdc ऋण15 लाख तक
जन समर्थ लोन10,000 से 5 लाख तक
आधार कार्ड online लोन1  लाख रुपए तक10% से  20%

Business Loan Online योग्यता और शर्तें!

कोई भी (ऑनलाइन या ऑफलाइन) लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उस लोन या ऋण की शर्तें या नियम और ब्याज दर जो निम्न प्रकार की हो सकती है ,

• नए बिजनेस के लिए और पुराने बिजनेस के लिए कोई लोन लिया जा सकता है,

• नए बिजनेस का टर्नओवर होना ज़रूरी नहीं है ,

• बिजनेस या बिजनेस मालिक का सिविल स्कोर ( credit score) 700 होना चाहिए,

• आवेदक द्वारा पहले किसी बैंक से कोई बड़ी ऋण राशी बकाया नहीं होनी चाहिए ,

• बिजनेस का वार्षिक रिपोर्ट और टर्नओवर रिपोर्ट तैयार करना ज़रूरी हो सकता है,

Business Loan Online कोन लें सकता हैं?

• व्यक्ति, छोटे वी मध्यम वर्गीय व्यवसाय वाले ,

• प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनी और अन्य कंपनी,

• पार्टनर फार्म, संयुक्त फार्म या एकल फार्म वाले,

• को ऑपरेटिव सोसायटी, ट्रस्ट और पेशेवर, NGO जैसे लोन ले सकते हैं

Note: इनके साथ कुछ विशेष महत्व या व्यक्तिगत कंपनियों को भी लोन दिया जाता हैं

Business Loan Online के लिए ज़रूरी दस्तावेज!

(आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत लोन लेते है तो आपको ज्यादा दस्तावेज तैयार नहीं करने होते हैं)

• आवेदक की पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड और कोई भी govt id होनी चाहिए,

• पिछले छः माह का या 1 माह का का बैंक एग्रिमेंट ,

बिजनेस रजिस्ट्रेशन समंधित कागज़ात (मौजूद हैं तो),

• रेंट एग्रीमेंट,

• नॉन कोलेट्रॉल को कॉपी (यदि मौजूद हैं तो)

• इसके अलावा बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट भी हो सकते हैं

सारांश: दोस्तों आगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तो आपको मालूम पड़ गया होगा की आपको किस प्रकार अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन लोन लेना है किसी भी प्रकार का लोन आप ले रहे है तो आप इन दी गई सरकारी योजना के द्वारा या अन्य तरीकों से लोन ले सकते हैं और अपने बिज़नेस शुरू करने आ आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं

इस प्रकार हम किसी भी बैंक या संस्था से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत लोन या ऋण ले सकते हैं ऑनलाइन लोन आप किसी बैंक के अलावा ऑनलाइन एप्लीकेशन से भी ले सकते हैं क्योंकि आधुनिक युग में कई एप्लीकेशन हैं जो 1 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक लोन दे दिया है

में आशा करता हूं की दी गई पोस्ट आपके लिए शुभ और सही साबित हुई होगी! आपको कोई जानकारी समझ नहीं आई है या फिर दस्तावेज़ डिटेल समझ नहीं आई है तो आप इस कॉमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं की मुझे ये जानकारी समझ नहीं आई है

अब आप पूरी जानकारी के साथ अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत Business Loan Online प्राप्त कर सकते हैं आपको सबसे महत्वपूर्ण बात ये ध्यान रखनी है को शर्तों के अनुसार अपने बिज़नेस से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ सोच समझकर ही किसी मांगे जाने वाली जगह पर देना चाहिए,

Thanks: लोन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप loantak.in के होम पेज पर जाकर सभी सरकारी और गैर सरकारी लोन की जानकारी ले सकते हैं और किसी भी लोन में फॉर्म जमा करने से पहले पोस्ट को जरुर ध्यान से पढ़े,

तो इस प्रकार आप आसानी से लोन ले सकते हैं जय हिन्द जय भारत ,, (धन्यवाद)

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *