Blog
Budgut 2024 मोदी सरकार की 10 बड़ी घोषणा हाेंगी लागू, बजट सत्र आम नागरिकों को मिली खुशखबरी
Budgut 2024 मोदी सरकार की 10 बड़ी घोषणा हाेंगी लागू, बजट सत्र आम नागरिकों को मिली खुशखबरी
मोदी 3.0 यानी लगातार तीसरी बार सत्ता धारी सरकार का 2024 का फूल बजट को सदन की पटल के जरीए देश के नागरिकों के लिए पेस किया जाएगा इस बजट के ज़रिए देश की आम जनता को बड़ी सौगात दी जाएगी आ के इस आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा की मोदी सरकार आपके लिए कौनसी नई योजना शुरू कर रही है और कोन कोन सी घोषणा की जाएगी,
देश के गरीबी, किसान, महिला, मजदूर, बेरोजगार, युवा, व्यापारी, कर्मचारी, उधोग पति और पैंशनधारी और अन्य सभा वर्गों के लिए मोदी सरकार इस बजट के तहत बड़ी घोषणा करेगी, तो आईए जानते ने budgut 2024 को लेकर कया अपडेट हैं
Budgut 2024 क्या हैं?
Budgut 2024 यानी (बजट) आने वाले एक वित्तीय वर्ष के लिए बनाया गया एक योजना जो देश को एक साल का लेखा जोखा प्रधान करता है और एक साल की योजना बनाई जाती हैं जिसको हर साल की 2 फ़रवरी को लोकसभा मैं वित मंत्री द्वारा पढ़ा जाता हैं और अबकी बार भी वित मंत्री निर्मला सीतारमण ही budgut 2024 को पूरा पढ़ते हुए बड़ी घोषणा करेगी,
Budgut 2024 को कब लाया जाएगा?
Budgut 2024 ( बजट ) को हर बार 2 फरवरी को लाया जाता हैं लेकीन अबकी बार देश में आम चुनाव होने के कारण देश के बजट 2024 को 23 जुलाई को पेश किया जाएगा,
Budgut 2024 मैं कोनसी घोषणाएं होगी
(बजट 2024 की अनुमानित घोषणाएं अब आपके समाने)
1 केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए घोषणा;
केंद्रिय बजट के तहत केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनधारियों को बड़ी सौगात मिल सकती हैं, दरअसल कर्मचारियों और पेंशन धारियों को 8th वेतन आयोग के तहत मिल सकती हैं खुशखबरी , सूत्रों के मुताबिक कई केंद्रीय सिमितिया वर्तमान में आठवें वेतन आयोग गठित करने को लेकर मांग कर रही हैं अब इस बजट में कर्मचारियों वेतन अलाउंस, पैंशन भोगी पेंशन वृद्धि होने की घोषणा हो सकती हैं जिससे देश के एक करोड़ लोगों को फ़ायदा होगा,
2. आम आदमी के लिए नई योजना,
मोदी सरकार आने वाले विधानसभा चुनावों को मध्य नज़र रखते हुए आम जनता को बड़ी सौगात दे सकती हैं, न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नई योजना शुरू की जा सकती हैं budgut 2024 के तहत आम नागरिक को मंगाई से राहत देने के लिए कई वस्तुएं सस्ती की जा सकती हैं
• LPG गैस सिलेंडर की कीमतों पर आम जनता को सब्सीडी दी जाएगी और सिलेंडर सस्ता मिलेगा,
• आयकर मैं मिलेगी छुट ( आयकर मैं आम जनता को छुट देने की घोषणा करेगी सरकार )
• पीएम सूर्य घर योजना को लेकर नया ऐलान किया जाएगा पीएम सूर्य घर योजना के तहत करोड़ों लोगों को लाभ देने और मुफ्त बिजली देने की घोषणा करेगी सरकार
• बेरोजगारी दर को कम करने के लिए मोदी सरकार नई रोज़गार गारंटी पत्र देने की ओर नई नौकरियां देने की घोषणा करेगी.
3. Budgut 2024 किसानों के लिए घोषणा;
किसानों को इस बजट को बड़ी उम्मीद है कि मोदी सरकार हमे कई बड़ी सौगात देगी इस बात को लेकर बड़ी अपडेट हैं की सरकार किसानों के लिए कई बड़े ऐलान करने वाली है जिसमें पीएम किसान सम्मन निधि की राशी में बढ़ोतरी होगी और किसानों को दो जाने वाली 2000 की किस्त में इज़ाफा कर सकती हैं मोदी सरकार, एसके साथ किसानों के लिए बिजली देने, ब्याज मुफ्त लोन देने और फ्री खाद बीज देने के ऐलान भी संभावित है
4. Budgut 2024 बेरोजगारों के लिए घोषणा;
मोदी सरकार देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को कम करने के लिए नई नई योजना
बना रही हैं और अबकी बार इस बजट में भी बेरोजगारों को नई नौकरियां और रोज़गार गारंटी दी जाएगी आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जल्द ही नौकरियां दी जाएगी.
5. Budgut 2024 महियालों के लिए घोषणा;
सरकार इस बजट के तहत महिलाओं के लिए नई सौगात के साथ लखपती दीदी योजना के तहत बड़ी घोषणा करेगी लखपती दीदी योजना में विस्तार किया जाएगा और महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसके साथ अस्पतालों में महिला का फ्री इलाज को लेकर भी नई पहल की जाएगी, फ्री टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा,
6. Budgut 2024 सीनियर सिटीजन के लिए घोषणा;
इस बजट के तहत सरकार सिनियर सिटीजन को तोहफ़ा दें सकती हैं की उनको अब रेलवे टिकट मैं छुट डी जाएगी यानी अब आम नागरिक को रेलवे टिकट में छुट के साथ आराम से यात्रा कर सकते हैं, वृद्धा अवस्था पेंशन, फ्री इलाज, और फ्री यात्रा को लेकर नए ऐलान किए जाएंगे.
7. Budgut 2024 इलैक्ट्रिक वाहनों पर छुट
बजट के तहत केन्द्र सरकार ev यानि इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बड़ा फैसला कर सकती हैं अब इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए वाहनों पर लगने वाले टैक्स में कमी कर सकती हैं जिसके जरिए ev सस्ते दामों में मिल सकते हैं,
8. Budgut 2024 पेंट्रोल डिजल सस्ता;
पेंट्रोल डीजल को लेकर सरकार हालही में बड़ा बदलाव करने वाली है अब सरकार पेंट्रोल डीजल को GST के दायरे में ले सकती हैं अगर सरकार पेंट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लागू कर देती हैं तो पेट्रोल डीजल ₹20 से ₹25 रूपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है, आम आदमी को पेट्रोल डीजल पर बड़ी सौगात दी जा सकती हैं,
9. केंद्रिय बजट में अन्य बड़ी सौगात;
केंद्रीय बजट में भारत के व्यापारी और उधोग वर्ग को भी अच्छा लाभ दिया जा सकता है नई लोन योजना की शुरूआत करने की अपडेट हैं
केंद्रीय बजट के तहत पीएम विश्वकर्मा योजना में और विस्तार किया जा सकता है जिससे भारत के कामगारों को लाभ मिलेगा,
10. मजदूर वर्ग को सौगात;
मजदूर वर्ग को मोदी सरकार budgut 2024 मैं बड़ी सौगात दे सकती हैं क्योंकि सरकार ने अभी तक e sharm कार्ड पर कोई बड़ा लाभ नहीं दिया है चुनावी घोषणा पत्र में भी ई श्रम कार्ड वालो को लाभ देने की गारंटी दी थी , अब देश के मजदूरों को ये लाभ देने की घोषणा की जा सकती हैं,
इस प्रकार केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी सौगात लेकर घोसणा कर सकती हैं और आम जानता को लाभ दिया जाएगा, बजट को आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोकसभा में पेश किया जाएगा, bugdut 2024 में भारतीय सड़कों, रेलवे, वंदे भारत। ऐसे बड़े क्षेत्रो के विकास को लेकर घोषणा करेगी सरकार,
केंद्रीय बजट को आने वाली 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा जिसको आप पुरी लाइव देख सकते हैं एसके साथ अगर आप अन्य योजना का लाभ उठा सकते हैं और जानकारी लेने के लिए क्लिक कीजिए,