Blog
Airtel, jio, vi customer care number, helpline, live chat and data loan
Airtel, jio, vi customer care number, helpline, live chat and data loan
हमे किसी भी समय अपने सिम सेवा से जुड़ी किसी भी समस्या जेसे रिचार्ज से जुड़ी, नेटवर्क से जुड़ी समस्या, या कॉलिंग समस्या और अन्य किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कस्टमर केयर की जरूरत पड़ती हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की को किसी भी सिम की समस्या को लेकर कस्टमर केयर वालों से बात करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की,
इसके साथ ही डाटा लोन कैसे लें जैसे, jio data loan, airtel data loan, vi data loan, लेने की सुविधा का लाभ कैसे लें पुरी जानकारी समझाई जाएगी,
1. Airtel Customer care number
एयरटेल भारत की टॉप टेलिकॉम कंपनी में से एक है एयरटेल कंपनी द्वारा अपने यूजर को आसान तरीकों के साथ सिम सेवा जे जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान हेतु कई प्रकार की कस्टमर सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं
• सामान्य कस्टमर केयर: 121
• टोल फ्री नंबर 198 ( शिकायत करने के लिए )
• नॉन एयरटेल: 9849098490 ( लैंडलाइन )
2. Jio customer care number
जिओ टेलिकॉम कंपनी भारत की प्रमुख कंपनी में से एक जो अपने ग्राहकों को आकर्षित करने और हेल्प करने के लिए सिम और नेटवर्क से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को हल करने के लिए कस्टमर सेवाएं उपलब्ध कराती हैं
• सामान्य कस्टमर सेवाएं: 199
• टोल फ्री नंबर: 1800 889 9999
• जिओ फाइबर: 1800 896 9999
3. Vi customer care number
VI यानी वोडाफोन आइडिया कंपनी की और से अपने ग्राहकों की हेल्प के लिए तत्काल कॉलिंग के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं vi sim से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप इन हेल्पलाइन नम्बर का उपयोग करके हल निकाल सकते हैं
Vi customer service: 199 ( mobile )
Vi helpline number tol free: 198
Vi non mobile/ lendaline: 9820098200
Vi balance check number: *199#
Vi number check code: *111*2#
Data Loan Kaise le?
भारत की टॉप प्रमुख टेलिकॉम कंपनिया जिओ, एयरटेल, वोडाफॉन आईडिया ये सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित और बेहरत सेवा उपलब्ध करने के साथ ही डाटा लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को लगातार जारी रखने के लिए डाटा की जरूरत पड़ती हैं और कभी कभी हमारा मोबाइल डाटा समय से पहले पूरा हो जाता हैं
इसी समय यूज़र को अपने नेटवर्क से कनेक्ट रहने के लिए डाटा की अवश्यकता पड़ती हैं अब आप किसी भी कंपनी के यूज़र हैं आप आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं
Vi data loan
Vi सिम यूजर को आसान तरीके के साथ डाटा लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं हमारे मोबाइल में या किसी भी डिवाइस में कभी कभी समय से पहले ही डाटा खत्म हो जाता हैं तब हम data loan की सुविधा का लाभ ले सकते हैं
Vi data loan number
Vi सिम से डाटा लोन लेने के लिए *199*3*5# डायल करके डाटा लोन ले सकते हैं
Airtel data loan
एयरटेल कंपनी सिम यूजर को आसान तरीके के साथ डाटा लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं हमारे मोबाइल में या किसी भी डिवाइस में कभी कभी समय से पहले ही डाटा खत्म हो जाता हैं तब हम data loan की सुविधा का लाभ ले सकते हैं
Airtel data loan number
एयरटेल से डाटा लोन लेने के लिए *141*567# और *567*3# डायल करके डाटा लोन ले सकते है ( airtel data loan kaise le )
Jio data loan kaise le?
• अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप डाउनलोड करें
• अब इंस्टॉल करके अपने मोबाइल नम्बर से ओटीपी देके लॉगिन करें
• अब emergency data loan के विकल्प पर क्लिक करें
• अब अपना प्लान चुने और गेट डाटा लोन पर क्लिक करें
• अब आपके पास डाटा लोन का मैसेज आएगा और आपको डाटा लोन मिल जाएगा,