Blog
Airtel Data Loan: कैसे पाएं तुरंत डेटा लोन और इसके फायदे
Airtel Data Loan: कैसे पाएं तुरंत डेटा लोन और इसके फायदे
Airtel Data Loan आज के इंटरनेट कनेक्टिविटी के दौर में मोबाइल डाटा की जरूरत हर किसी को होती हैं लेकीन तेज रफ्तार के डाटा यूज के कारण कभी कभी ऐसा भी होता है की डेटा प्लान में अचानक से डाटा खत्म हो जाता हैं ऐसे में हमारे पास डाटा लोन का विकल्प आता है और इस सुविधा के तहत आप और हम आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं
आज कल हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को डाटा लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं ऐसे में भारत की टॉप सिम कंपनी में से एक एयरटेल कंपनी भी अपने यूजर को डाटा लोन के विकल्प उपलब्ध कराती हैं तो आज की इस पोस्ट में जानेंगे की Data Loan कैसे लेते हैं,
मुख्य टॉपिक्स
– Airtel Data Loan
– Airtel डेटा लोन कैसे लें
– Airtel emergency data
– Airtel इंटरनेट लोन
Airtel Data Loan क्या है?
Airtel Data Loan एक प्रकार की आपातकालीन सेवा हैं जो तुरंत इंटरनेट डेटा प्रदान करती हैं जब भी यूजर या आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता हैं तब आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और तुरंत डाटा लोन ले सकते हैं
Airtel Data Loan कब लें?
जब भी किसी यूज़र का डाटा प्लान में से डाटा खत्म हो जाता हैं या फिर दैनिक डाटा कोटा 100% यूज हो जाता हैं या आपका डाटा खत्म होने वाला है तब आप Airtel Data Loan का विकल्प चुन सकते हैं,
Airtel Data Loan कोन ले सकता हैं?
Airtel Data Loan कंपनी उन लोगों को देती हैं जो एयरटेल कंपनी का प्रीपेड ग्राहक हो यानी आपके पास एयरटेल की सिम हो और उसमे बेलेंस होना चाहिए
Airtel Data Loan के फायदे:
इमरजेंसी में मदद: जब भी आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता हैं तो आप अपनी इस परिस्थिति में Data Loan आपके तुरंत काम आता है
सरल प्रोसेस: Airtel data loan लेना बहुत ही आसान है और इसके अलावा कंपनी बहुत तेज़ प्रॉसेस के साथ डाटा लोन देती हैं
पैसा वापस करने की सुविधा: आप अपने किसी अगले रिचार्ज मैं से लोन का भुगतान कर सकते है
Airtel Data Loan कैसे लें?
अब Airtel Data Loan लेने की सुविधा बहुत ही सरल है ( डाटा लोन के कुल तीन तरीके हैं जिससे आसानी से डाटा लोन लिया जा सकता हैं )
1. एयरटेल थेंक्श ऐप:
• सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एयरटेल थैंक्स एप इंस्टॉल करो ,
• अपने मोबाइल नम्बर से ओटीपी के ज़रिए लॉगिन कर लो,
• अब आपातकालीन डाटा लोन में जाकर गेट डाटा लोन पर क्लीक करके Data Loan ले सकते हैं
2. Airtel Data Loan डायल नंबर
एयरटेल डाटा लोन लेने के लिए *567*3# इस नम्बर को कॉपी करके डायल कर दो आपको तुरंत 1जीबी डाटा मिल जाएगा,
3. Airtel Emergency Data Loan
• सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में *141₹ डायल करें
• अब आपको Data Loan का विकल्प चुनने का आप्शन मिलेगा जिसे स्लेक्ट करें |
• अब आप जितना भी डाटा लोन लेना चाहते हैं उस ऑपशन का चुनाव करें |
• अब आपको तुरंत डाटा लो दे दिया जायेगा |
Airtel Data Loan को वापस कैसे चुकाएं?
अब आपने डाटा लोन ले तो लिया लेकिन ये भी जानना ज़रूरी है की इसका वापस भुगतान कैसे करें
जब भाई आप अपना डाटा रिचार्ज करेंगे तो उसमे से अपने आप ही कट हो जाएगा,
आजकल, देश की सभी टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों क्षमता को बढ़ाने के लिए नई नई डाटा सेवा, डाटा ऑफ़र और लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं जिसको आप आसानी से फ़ायदा ले सकते हैं
जिओ डाटा लोन कैसे लें क्लीक एंड अप्लाई
वोडाफोन आइडिया VI डाटा लोन कैसे लें क्लीक एंड अप्लाई
निष्कर्ष:
Airtel Data Loan बहुत ही सरल और उपयोगी सुविधा हैं जो की आपका डाटा खत्म हो जाता हैं तो तुरंत मदद करती हैं एयरटेल डाटा लोन लेना बहुत ही आसान है कंपनी अपने यूजर को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराती हैं जिसमे से एक है एयरटेल डाटा लोन
FAQs
Q. डाटा लोन क्या हैं?
डाटा लोन के इंटरनेट कनेक्टिविटी को जारी रखने का विकल्प है अगर आपका मोबाइल डाटा खत्म हो गया तब आप डाटा लोन ले सकते हैं
Q. Jio Data Loan कैसे लें
माय जिओ ऐप और डायल नंबर से डाटा लोन लिया जा सकता हैं पूरा विवरण नीचे पोस्ट में जाकर देखो
Q. Airtel Data Loan डायल नंबर
एयरटेल डाटा लोन के लिए *567*3# डायल करें तुरंत डाटा लोन मिलेगा