59 मिनट MSME Loan योजना 2025: छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर

By | 04/09/2025
59 मिनट MSME Loan

59 मिनट MSME Loan योजना 2025: छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर

भारत सरकार ने MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) क्षेत्र को मज़बूत करने और छोटे कारोबारियों को तुरंत वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के लिए 59 मिनट MSME Loan योजना की शुरुआत की। यह योजना खासकर उन उद्यमियों के लिए है जिन्हें जल्दी और आसान प्रक्रिया में व्यवसाय के लिए ऋण चाहिए, चलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानते है कि इस प्रक्रिया के 59 मिनट में लोन कैसे मिलता हैं

आर्टिकल में हम जानेंगे कि MSME विभाग की सबसे पॉपुलर लॉन योजना के तहत 59 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करेंगे और इस योजना में कौन कौन सी शर्तें और नियम, मुख्य विशेषताएं, दस्तावेज़, और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की करेंगे

 

59 मिनट MSME Loan योजना 2025: क्या हैं

केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कई प्रकार की लोन योजना विकसित की गई हैं जैसे कि 59 मिनट msme लोन योजना इस योजना के तहत, छोटे और मझोले उद्योगों को ₹1 लाख से लेकर ₹5 करोड़ तक का लोन सिर्फ 59 मिनट में मंजूर हो जाता है। और लोन पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के सहयोग से दिया जाता है। इस 3योजना मैं आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और आसान है

उद्यमियों को लंबी-चौड़ी डॉक्यूमेंटेशन और बैंकों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

msme loan

इस योजना की मुख्य विशेषताएँ

1. तेज़ मंजूरी – सिर्फ 59 मिनट में प्री-अप्रूवल, जीहां दोस्तों योजना में ऑनलाइन आवेदन करने ओर तुरंत ही जांच होती हैं और अगर आवेदक ने सभी जानकारी सही दी है तो 59 मिनट में अप्रूवल दे दिया जाता हैं

2. लोन राशि – ₹1 लाख से ₹5 करोड़ तक, देश के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए और रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ₹5 करोड़ रुपए तक लोन प्रदान करती हैं

3. ब्याज दर – इस योजना के तहत ब्याज दरों की बात करें तो 8.5% से शुरू होती हैं टर्म लोन योजना और कैपिटल पर ये ब्याज दरें रहती हैं

4. लोन का प्रकार – टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन दोनों मिलते हैं, जिसमें से जो आपकी योग्यता है उस हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं

5. पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस – वेबसाइट/पोर्टल के जरिए आवेदन करना होता है।

6. समर्थन बैंक – भारत के लगभग सभी बड़े सरकारी और निजी बैंक इससे जुड़े हैं। जिससे कि आवेदन प्रक्रिया बहुत ही तीव्र हो लाभदायक होती हैं।

 

59 मिनट MSME Loan? (पात्रता)

• आवेदक का व्यवसाय MSME श्रेणी में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

• आयकर (ITR) और GST से जुड़े रिकॉर्ड साफ-सुथरे होने चाहिए।

• कारोबार का बैंक स्टेटमेंट स्थिर और सक्रिय होना चाहिए।

• CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए (आमतौर पर 700+ बेहतर माना जाता है)।

• निम्न प्रकार की पात्रता और शर्तों को पूरा करने के बाद ही आपको इस योजना का अप्रूवल या लाभ मिल सकेगा।

 

आवश्यक दस्तावेज़

• आवेदक का आधार कार्ड या पैन कार्ड

• GST आईडी

• आयकर विवरण

• बैंक स्टेटमेंट

• कंपनी/व्यवसाय की जानकारी

• पासपोर्ट साइज़ फोटो

• पिछले 2-3 साल का आयकर रिटर्न (ITR)

• बिजनेस प्लान (यदि नया स्टार्टअप है)

• व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र

 

59 मिनट MSME Loan

59 मिनट MSME Loan के फायदे

इस लोन योजना की प्रमुख कल्याणकारी फायदे है जिसका पूरा विवरण नीचे प्रदान किया गया है जो आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं

• समय की बचत – 59 मिनट में अप्रूवल, बाकी योजना की तरह इस योजना में आपको अप्रूवल के लम्बे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यहां से अप्लाई करके आप तुरंत ही लोन अप्रूवल ले सकेंगे

• ऑनलाइन सुविधा – बिना बैंक शाखा के चक्कर लगाए, घर बैठे है अपने मोबाइल से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

• छोटे व्यापारियों को भी बड़ा लोन दिया जा रहा हैं जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिल रही हैं

• ब्याज दर पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी, बाकी की तुलना में सरकार ने ब्याज दरें बिल्कुल ही कम रखी हैं

• सरकार और बैंकों का संयुक्त प्रयास, इसलिए भरोसेमंद।

 

59 मिनट MSME Loan की कमियाँ

 

• अंतिम लोन जारी होने में बैंक की अपनी प्रक्रिया के कारण 7-10 दिन लग सकते हैं ये प्रक्रिया बहुत ही तेज होती हैं लेकिन कभी कभी सर्वर की वजह से या फॉर्म में गड़बड़ी के कारण अप्रूवल में देरी भी हो सकती हैं

• CIBIL स्कोर अच्छा न होने पर लोन मंज़ूर नहीं होगा, प्रत्येक व्यक्ति जो आवेदन कर रहा हैं उसका सिविल स्कोर 750+ होना चाहिए।

• कुछ मामलों में कॉलेटरल (गिरवी) की ज़रूरत पड़ सकती है।

केवल उन्हीं को लाभ मिलता है जिनके पास GST और ITR का रिकॉर्ड सही है।

 

आवेदन प्रक्रिया

59 मिनट MSME Loan योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है आवेदन कैसे क्या करना है इसकी पूरी जानकारी यहां विस्तार से ओर स्टेप बाय स्टेप बताया गई हैं जिसको ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं

1. आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ – psbloansin59minutes.com

2. रजिस्टर करें – ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं।

3. आवश्यक जानकारी भरें –

GST आईडी

आयकर विवरण

बैंक स्टेटमेंट

कंपनी/व्यवसाय की जानकारी

 

4. लोन राशि और बैंक चुनें – आपको किस बैंक से और कितनी राशि चाहिए, वह चुनें।

5. प्री-अप्रूवल प्राप्त करें – 59 मिनट के भीतर ही आपके आवेदन की स्थिति बता दी जाएगी।

6. दस्तावेज़ जमा करें – बैंक की शाखा में जाकर अंतिम वेरिफिकेशन करें।

7. लोन स्वीकृत – सफल वेरिफिकेशन के बाद बैंक लोन जारी कर देता है।

बैंक द्वारा लोन प्रक्रिया को तीव्र गति से किसी जाता हैं लेकिन कभी कभी ये प्रक्रिया बहुत धीमी हो जाती हैं जैसे अगर आपने फॉर्म सही नहीं भरा है या कोई डॉक्यूमेंट में प्रॉब्लम हैं या सर्वर प्रॉब्लम हैं जिसके चलते अप्रूवल में 7-10 दिन का समय भी लग सकता हैं

 

डिस्क्लेमर

हमारी साइट loantak.in पर दी गई जानकारी सोशल मीडिया, सरकारी डाटा, और अन्य लीगल सोर्स से ली गई हैं ये जानकारी केवल इन्फॉर्मेशन के लिए है किसी प्रकार की लोन योजना में फॉर्म भरने के लिए आपको बाधित नहीं किया जाता हैं आप अपनी खुद की जिम्मेदारी से ही आवेदन करें

 

मेरा विचार (My Opinion)

मेरे अनुसार, यह योजना उन छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जिन्हें जल्दी पूंजी की ज़रूरत होती है। डिजिटल इंडिया के इस दौर में बैंकिंग प्रक्रिया आसान हुई है, और इस योजना ने यह साबित किया कि सरकारी और निजी क्षेत्र मिलकर कारोबारियों को सशक्त बना सकते हैं।

 

59 मिनट MSME Loan FAQs

1. 59 मिनट के लोन की ब्याज दर क्या है?

इस योजना के तहत ब्याज दर लगभग 8.5% से शुरू होती है और यह उधारकर्ता की प्रोफाइल, CIBIL स्कोर और चुने हुए बैंक पर निर्भर करती है।

 

2. psbloansin59minutes की अधिकतम सीमा क्या है?

अधिकतम ₹5 करोड़ तक का बिजनेस लोन इस प्लेटफॉर्म से लिया जा सकता है।

 

3. मुद्रा लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना है?

मुद्रा लोन के लिए आम तौर पर 650 से ऊपर का CIBIL स्कोर ज़रूरी माना जाता है, लेकिन अच्छा स्कोर (700+) होने पर लोन मंज़ूरी आसान हो जाती है।

 

4. MSME लोन अप्रूवल मिलने में कितना समय लगता है?

प्री-अप्रूवल सिर्फ 59 मिनट में मिल जाता है, जबकि बैंक द्वारा फाइनल अप्रूवल और डिस्बर्सल में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है।

 

5. MSME लोन की रिजेक्शन रेट क्या है?

रिजेक्शन रेट उन मामलों में ज्यादा होता है जहाँ CIBIL स्कोर कम हो, ITR/GST अपडेट न हों या डॉक्यूमेंट अधूरे हों। अच्छे रिकॉर्ड वाले आवेदकों को अस्वीकृति की संभावना कम रहती है।

 

6. क्या MSME लोन अच्छा है?

हाँ, यह छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इसमें बड़ी राशि, तेज़ प्रोसेस और सरकारी-बैंक सहयोग मिलता है।

 

7. MSME के लिए समय सीमा क्या है?

लोन की पुनर्भुगतान अवधि (Tenure) आमतौर पर 1 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक हो सकती है, जो बैंक और लोन टाइप पर निर्भर करती है।

 

 

 

 

 

3 thoughts on “59 मिनट MSME Loan योजना 2025: छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *