PM किसान 20वीं किस्त आ गई?
जानें पूरा अपडेट 2025 का
PM किसान योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 तीन किस्तों में मिलते हैं। 2025 में 20वीं किस्त का इंतजार है।
PM किसान योजना की 20वीं किस्त जुलाई 2025 के तीसरे हफ्ते तक किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है।
सिर्फ वे किसान जिन्होंने E-KYC पूरी कर ली है और जिनका नाम लाभार्थी सूची में है, उन्हें ही किस्त मिलेगी।
PM किसान की अगली क़िस्त जुलाई महीने के अंत टेक किसानो के खतों में मिल सकती हैं