Categories: Blog

बकरी पालन लोन 2025: 1 लाख से 7 लाख रुपए तक लोन मिलेगा

बकरी पालन उद्योग यानि ( Goat Farming Industry ) आजकल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक अच्छा व्यवसाय माना जा रहा हैं क्योंकि पशुपालन क्षेत्र में निवेश करने में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हैं अब सरकार भी ऐसे लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं

आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानेंगे बकरी पालन व्यवसाय क्या हैं? बकरी पालन लोन कैसे लें? और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी जो काम की साबित होगी

 

बकरी पालन लोन क्या हैं

बकरी पालन लोन एक वित्तीय सुविधा या योजना इसके तहत लोगों को बकरी पालन व्यवसाय की शुरुआत करने, व्यवसाय को आगे बढ़ाने या अन्य कार्यों की पूर्ति करने के लिए सरकार द्वारा या बैंक द्वारा प्रदान किया जाता हैं इस लोन का उपयोग बकरियों की खरीद, बकरी पालन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, चारा, पानी, स्वास्थ्य देखभाल, और अन्य संबंधित खर्चों के लिए किया जा सकता है।

दोस्तों लोन की सुविधा भारत सरकार या बैंको की कुछ योजना के तहत प्रदान किया जाता हैं चलो जानते हैं और भी

बकरी पालन लोन की राशि

बकरी पालन लोन भारत की अलग अगल बैंको की अगल अलग स्कीमों के तहत लोन राशि भी डिफरेंट हो सकती हैं इन सभी योजना को मिलकर एक औसत देखें तो लोन राशि ₹3 लाख से लेकर ₹50 लाख तक दी जाती हैं।

बकरी पालन व्यवसाय लोन ब्याज दर

बकरी पालन व्यवसाय लोन ब्याज दरें भी बैंको पर निर्भर करती हैं कुछ बैंक की ब्याज दरें सम्मान ही रहती हैं अमूमन ये ब्याज दरें 4% से लेकर 12% तक होती हैं और हां लोन राशि के अनुसार ब्याज दरें कम ज्यादा भी हो सकती हैं।

लोन की अवधि

इस क्षेत्र की लोन सुविधाओं के अनुसार लोन की अवधि 2 साल से लेकर 10 साल तक होती हैं और समय से पहले लोन सूक्त करने पर अवधि अपने आप ही कम हो जाती हैं आमतौर पर ये अवधि 2 से 10 के बीच रहती हैं।

बकरी पालन लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

इस लोन को लिए निम्न प्रकार की आवश्यक पात्रता मापदंड की जानकारी पूरी विस्तार से यहां प्रदान की गई हैं
• लोन किसान, उद्यमी, या स्वयं सहायता समूह हैं तो आपको आपको लोन के लिए पात्र माना जाएगा।
• लोन लेना वाला पहले से किसी भी सरकारी योजना या गैरसरकारी संस्थाओं से एक बड़ी राशि का कर्जदार ना होना चाहिए।
• आवेदक का स्थानीय बैंको के साथ एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना आवश्यक हैं
• आवेदन करने वाले के सभी ऑफिशल डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निचे विस्तार से दी गई हैं

लोन गारंटी या सुरक्षा?

कुछ इस प्रकार की लोन सुविधा हैं जिसमें किसी भी प्रकार की लोन सुरक्षा या गारंटर/गारंटी की आवश्यकता नहीं होती हैं और दूसरे पहलू से देखें तो कुछ योजना है जिसमें सभी प्रकार की गारंटी मांगी जाती हैं।

बकरीपालन व्यवसाय लोन आवश्यक दस्तावेज

• आवेदक पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, या वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, या कोई सरकारी id प्रूफ होना चाहिए
• आय प्रमाण पत्र
• बैंक डिटेल जैसे पासबुक, अकाउंट संख्या, बैंक स्टेटमेंट
• निवास प्रमाण पत्र जैसे, मूल निवास, बिजली बिल, फोन बिल आदि।

बकरी पालन लोन योजनाएं

1. कृषक बकरी पालन योजना:-

कृषक बकरी पालन योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत किसानों को बकरी खरीदने और उनके पालन के लिए बैंक से ऋण (Loan) दिया जाता है। यह योजना नाबार्ड (NABARD) और राज्य पशुपालन विभाग के सहयोग से चलाई जाती है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है:
ग्रामीण बेरोजगारी को कम करना,
किसानों की आय बढ़ाना,
दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करना,
और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।

• लोन राशि:- 1 लाख रुपए से 7 लाख रुपए तक
• पात्र:- छोटे किसान, भूमिहीन मजदूर, गरीब, BPL
• ब्याज दर:- 4% से 9% तक
• ऋण अवधि:- 3 से 5 साल तक
• बकरी की संख्या:- 10 बकरी और 1 बकरा,कम से कम 10+1 = 11

कृषक बकरी पालन योजना आवेदन कैसे करें:-

इस योजना में ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीकों से आदेवन किया जा सकता हैं

1 ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
नजदीकी किसी कृषि विभाग या कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र लें, ओर सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट तैयार करके जमा करवाएं, इसकी अधिक जानकारी वहां के अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राज्य की पशुपालन विभाग की अधिकारी साइट पर जाकर अप्लाई फॉर्म में अपनी अधिकारी जानकारी देकर अप्लाई कर सकते हैं इसमें आवेदन करने से पहले किसी सलाह जरूर लें।

2. राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission):-

इस योजना के तहत बकरी पालन के लिए ऋण प्रदान किया जाता है, जिसमें ब्रीड सुधार, चारा विकास और बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें

3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi):-

इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे वे अपने व्यवसाय के लिए बकरी पालन को एक उपयुक्त विकल्प बना सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें

आवेदन प्रकिया
• ऑनलाइन आवेदन के लिए अपने राज्य की पशुपालन विभाग की अधिकारी साइट से फॉर्म अप्लाई कर दो।
• ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी किसी पशुपालन विभाग या कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरके सबमिट कर दो लोन मिल जाएगा।

निष्कर्ष:-
बकरीपालन व्यवसाय लोन योजना 2025 मैं नया बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों एक अच्छा विकल्प हैं कि वो लोग आसानी से इस तरह आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने से पहले किसी भी जानकारी या किसी अन्य सोर्स से पुष्टि करके ही लोन राशि में अपनी फाइल जमा करें

Jio Data Loan 2025

मेरी राय
दोस्तों जब आप किसी लोन योजना में आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले योजना की शर्तें और नियम जरूर जाने और हां अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले तो अधिकारी साइट पर ही अपने डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी भरें।

FAQs
1. बकरी पालन लोन राशि
बकरी पालन व्यवसाय लोन में निम्न योजना को मिलाकर एक औसत निकाले तो 1 लाख से 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता हैं

 

 

BHOPAL SINGH

Recent Posts

India-Pakistan war: These 5 defense stocks are seeing huge growth in India

Today (May 9, 2025), a particular segment in the stock market has caught the attention…

19 hours ago

Loan Scam से कैसे बचें? कभी भी हो सकती हैं ऑनलाइन ठगी

Loan Scam दिन ब दिन लोन स्कैम से लोगो से लाखों रुपए ठगने की घटना…

2 days ago

SBI Q4 Results 2025: Biggest dividend in 12 years and what is the future strategy?

SBI Q4 Results 2025: Today, on May 3, 2025, the fourth quarter (Q4) results of…

6 days ago

Jio Data Loan 2025: USSD कोड, नंबर, तरीका 5GB डाटा तुरंत एक्टिव करें

1. Jio Data Loan क्या है? आजकल लोग दिन भर इंटरनेट का उपयोग करते हैं…

2 weeks ago

Vi Data Loan Number 2025: 2GB डाटा तुरंत एक्टिव होगा

Vi Data Loan Number 2025: 2GB डाटा तुरंत एक्टिव होगा   आज के डिजिटल दौर…

2 weeks ago

Airtel Data Loan number: तुरंत ही एक्टिव करो डाटा लोन

आजकल इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हर कोई WhatsApp, YouTube,…

2 weeks ago