आधार कार्ड पर लोन आवेदन :- भारत में आधार कार्ड आम नागरिक का अधिकार हें भारत में आधार कार्ड को 2009 में लॉन्च किया था ओर आधार कार्ड धीरे धीरे सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया , लेकिन क्या आपको पता हें की हम आधार कार्ड का उपयोग करके लोन भी ले सकते हैं , सरकार अब आम नागरिकों को आसानी से लोन देने के लिए केवल एक आधार कार्ड का उपयोग करके लोन दे रही हैं सरकार के मोजूद kyc नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता हैं ,लेकिन अब सवाल ये हैं की लोन कैसे मिलरगा ? सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न योजना के जारिए एक व्यक्ति 2 लाख रूपये तक लोन ले सकता हैं
Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |
भारत में आधार कार्ड आम नागरिकों की पहचान हैं भारत को तीसरी बड़ी अर्थववस्था बनाने के लिए भारत सरकार आर्थिक स्थति में सुधार कर रही हैं ओर एसके लिए सरकार आम नागरिकों को काम ब्याज पर लोन उपलब्ध कर ही हैं , अब आधार कार्ड की मदद से आप अपनी केवाईसी कंप्लीट करके फटाफट लोन ले सकते ! आपका आधार आपकी स्थति , आवास ओर पहचान को साबित करने का काम करता हैं आधार बेंक या ऋण संस्था को आपकी की पहचान साबित करता हैं|
ध्यान दे आपका आधार कार्ड ,पेन कार्ड ओर बेंक खाता लिंक होना जरूरी हैं यानि तीनों जुड़े होने सहिए , अगर हैं तो आप आधार कार्ड से फटाफट लोन ले सकते हैं लेकिन ऋण के लिय आपका क्रेडिट स्कोर 750 होना सहिए ,ओर इसके अलावा ये लोन लेने के लिए आपके पास नॉर्मल दस्तावेज़ भी होने साहिए
नोट:- आप आधार कार्ड लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं लेकीन आपको उस बैंक की आवश्यक शर्त का समर्थन करना होगा |
आधार कार्ड लोन लेना है तो निम्न शर्तों को ध्यान से देखें
• आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष की होनी चाहिए
• लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए
• लोन लेने वाला दिवालिया या पागल नहीं होना चाहिए
• आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए
• एक पासपोर्ट साइज फोटो
• भरा हुआ आवेदन पत्र
• आवेदक के kyc डॉक्यूमेंट
• आय प्रमाण पत्र, सैलेरी स्लिप, आईटीआर रिटर्न
• बैंक के सभी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड लोन आप लोन ले रहे हैं तो ये निर्भर करेगा आपके क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, आपकी आय पर, अगर आपकी आय ठीक ठाक है तो आपको आधार कार्ड से 5 लाख रुपए तक लॉन मिल जाएगा, अलग अलग लोन बैंक और लोन संस्था अपने लोन दर के हिसाब से लोन देती है और ये लोन की ब्याज दर 9.00% से 35% तक होती है पर्सनल लोन को वापस लौटाने का अधिकतम समय 6 वर्ष का होगा
मित्रों आधार कार्ड से लोन लेना कोई मुस्किल काम है नही, बस आपको बैंक की लोन शर्ते ध्यान में रखकर लोन के लिए फार्म जमा करना होगा जिसके लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज तैयार करना होगा, दिए गए निम्न तरीकों से लोन ले सकते हैं
1. अगर आप ऑनलाइन फार्म जमा करके आधार लोन लेना चाहते हैं तो आप सरकार के जन समर्थ ( JANSAMARTH ) पोर्टल पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं
2. किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप किसी एक काम ब्याज दर वाली किसी एक बैंक में जाओ और वहा बैठे लैंडर से आधार कार्ड पर्सनल लोन को को जानकारी प्राप्त करें, अब आपको सब कुछ ठीक लग रहा है तो लोन का फार्म जमा कर सकते हैं, ( फ़ार्म के साथ ज़रूरी डोकोमेट जोड़ सकते हैं जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, केवाईसी दस्तावेज )
3 दोनो तरीकों में से किसी एक से फॉर्म जमा करने पर एक सप्ताह में लगभग आपका लोन आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा|
इस तरीको से आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपने किसी भी ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं
ये निम्न बैंक जो आधार कार्ड पर्सनल लोन देने में टॉप पर है इनकी शर्ते भी सही है जिनमें SBI BANK,HDFC BANK, ICICI BANK, BAJAJ FINANCE BANK, KOTAK BANK, BENK OF BARODA ये सभी बैंक आपको आसानी से लोन दे सकती है,
• आधार कार्ड पर्सनल लोन आसानी से मिल रहा है
• आधार कार्ड पर्सनल लोन पर काम ब्याज दर भी है
• इस प्रकार हम तुरंत लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं
• आधार कार्ड पर्सनल लोन में काम दस्तावेज़ डिटेल खंगाली जाती है
• आधार कार्ड लोन लेने पर वापस भुगतान emi में कर सकते हैं
• आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी बैंक में खाता खुलवा कर लोन ले सकते हैं
आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं दिए गए निम्न प्रोसेस को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी बेंक से आवेदन करके लोन ले सकते हैं ओर आधार कार्ड पर्सनल लोन आप अनलाइन भी ले सकते हैं ( आधार अनलाइन लोन ) तो दोस्तों एष प्रकार आप एक आधार कार्ड से लाखों रुपए का लोन ले सकते हैं
आधार कार्ड लोन हर कोई आसानी ले सकता हैं , आजकल हर कोई आधार कार्ड लोन लेना पसंद करते हैं आप भी एस पोस्ट को ध्यान से पढ़ो फिर आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाइ करना ,
What is life insurance Life insurance is a financial security plan that provides financial support…
Top Loan Scheme 2025 The Government of India brings loan schemes from time to time…
अगर आप भारत में रहते हैं और किसी भी तरह का छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू करना…
मुद्रा लोन योजना बदलाव 2025 भारत में छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री…
आज के डिजिटल युग में हर काम मोबाइल से होने लगा है – फिर चाहे…
प्रदेश के लाखों लोग जो आज अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके…