Connect with us

Blog

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024: मुद्रा योजना ब्याज दरें और आवेदन का सबसे आसान तरीका

Published

on

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024: बिना गारंटी 10 लाख रुपए, मुद्रा योजना ब्याज दरें और आसान तरीका

 

पीएम मुद्रा लोन योजना; भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम मुद्रा लोन योजना के देश के नागरिकों को जरूरत के हिसाब से लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैं पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत हर नागरिक कम ब्याज दर आसान शर्तें और कम दस्तावेज़ डिटेल के साथ आसान तरीके से लोन ले सकते हैं

आज कल हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस या कोई छोटा मोटा व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर रहना चाहते हैं और इस काम के लिए सबसे पहले किसी चीज़ की जरूरत होती है तो वो है पैसा और इसी पैसे की कमी को पूरा करने के लिए सरकार पीएम मुद्रा लोन योजना को लागू किया गया है,

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप पीएम मुद्रा लोन कैसे लेंगे, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दस्तावेज़, पीएम मुद्रा लोन ब्याज दरें, पात्रता मापदंड व अन्य सभी जानकारी और आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब दिया जाएगा,

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा पीएम मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को इस योजना को शुरू किया गया पीएम मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देना और उने तुरंत लोन देना, हर नागरिक जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है या कोई व्यवसाय से जुड़ी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लिया जा सकता है, पीएम मुद्रा लोन की लोन राशी 50000 हज़ार से 10 लाख रुपए तक दी जाएगी,

पीएम मुद्रा लोन के प्रकार;

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अलग अलग प्रकार के लोन दिए जाते है जिनके निम्न प्रकार नीचे दिए गए हैं,

1. शिशु योजना

शिशु लोन के तहत ₹50,000 हज़ार रुपए तक लोन दिया जाता हैं

2. किशोर योजना

किशोर योजना के तहत ₹50,000 हज़ार से ₹5,000,00 तक लोन दिया जाता हैं

3. तरुण योजना

तरुण योजना के तहत ₹5,000,00 लाख से ₹10,00,000 तक लोन दिया जाता हैं

इस प्रकार पीएम मुद्रा लोन योजना के चरण या प्रकार बनाए गए हैं जिससे हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं,

पीएम मुद्रा लोन के लाभ;

जीरो से नाममात्र की प्रोसेसिंग फीस,

ब्याज दरें बिल्कुल कम,

महिला आवेदक के लिए ब्याज दर में विशेष छुट का प्रावधान

कोलेट्रल फ्री लोन यानी किसी बैंक या एनबीएफसी को कोई कोलेटरल या सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ेगी,

आरक्षित वर्ग को ( अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अल्प संख्यक) लोगों को ब्याज दरों में विशेष लाभ मिलेगा,

टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और अन्य सुविधा यानी ओवरड्राफ्ट के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है,

सभी छोटे व्यवसायी, फार्म, फार्म एंटरप्राइज, यानी स्मॉल एंड माइक्रो फर्म लोन ले सकते हैं,

पीएम मुद्रा लोन कोन ले सकता है?

• कोई व्यक्ती, गैर नौकरीपेशा और स्टार्टअप वाले

• व्यापारी, दुकानदार, खुदरा विक्रेता, रेहड़ी वाले, कारीगर, मिस्त्री,  छोटे व्यवसाय वाले आदि

• इसके अलावा कोई पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी ( पार्टनरशिप ) और अन्य व्यवसाय संस्थाएं वाले लोन ले सकते हैं

•एमएसएमई के दायरे में आने वाले

पीएम मुद्रा लोन ज़रूरी दस्तावेज़;

आवेदक पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक आईडी प्रूफ

आवेदक और सह आवेदक के केवाईसी दस्तावेज़

आवेदक यदि एससी/ एसटी/ अल्प संख्यक है तो विशेष लाभ के लिए जाति प्रमाण पत्र

बिजनेस रजिस्ट्रेशन, पता , बिजनेस प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो )

आवेदक के बैंक का पीछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट

पासपोर्ट साइज फोटो और भरा हुआ आवेदन फार्म

बैंक की पासबुक या बैंक खाते का विवरण

पीएम मुद्रा लोन ब्याज दरें;

मुद्रा लोन में ब्याज दरें लोन की राशी और आवेदक की प्रोफ़ाइल पर भी निर्भर करती हैं मुद्रा लोन में अलग अलग बैंको की ब्याज दरें अलग अलग रखी गई है जो निम्न प्रकार नीचे दिए गए हैं

बैंक/एनबीएफसी ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक 9.40% से स्टार्ट
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10.30% से स्टार्ट
सिटी यूनियन बैंक 12.00% से 12.50%
Smfg इंडिया क्रैडिट 17% से स्टार्ट
सारस्वत बैंक 11.65% से शुरू
Ziploan 8.00% से शुरू
फ्लेक्सी लोन 1% माह से शुरू
लेडिंगकार्ड ऋण 1% प्रतिमाह से शुरू
PSB 8.50% से शुरू
एसबीआई बैंक

पीएम मुद्रा लोन योजना के दायरे में आने वाले इकाइयों (व्यवसाय) की लिस्ट

कृषि से संबंधित: मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, डेयरी उद्योग, कृषि उद्योग, एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रो क्लिनिक, एग्रो बिजनेस सेंटर, पशुपालन उद्योग, और अन्य कृषि संधित इकाइयां ,

व्यापारी या दुकानदार समंधीत गतिविधियां: पापड़, आचार, बिस्कुट, जैम, मिठाई, और अन्य ऐसे निर्माता, और ग्रामीण इलाकों के छोटे व्यवसाय, होम मोड बिजनेस वगैरा,

वाहन समंधित गतिविधियां: ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, माल वाहक, टैक्सी, ट्रॉली, ट्रैक्टर और कॉर्मिशियल वाहन वी अन्य जो मुद्रा लोन के दायरे में आते हैं,

अन्य गतिविधियां जैसे सैलून वाले, जीम, सिलाई दुकानें, फोटोकॉपी, ग्राहक सहयोग, मेडिकल स्टोर, टिकट सेंटर, मोबाइल रिपेयर, रिपेयर शॉप जैसी दुकानें करने के लिए,

एमएसएमई, माइक्रो यूनिट के लिए लोन दिया जाता हैं

पीएम मुद्रा लोन कैसे मिलेगा;

देश के सभी उधमियों को प्रोत्साहित करने के लिए pmmy के तहत आने वाली पीएम मुद्रा लोन योजना सभी के लिए लाभ दायक है, आवेदक को सुने गए विकल्प को मानते हुए बैंक द्वारा लोन दिया जाएगा जिसकी राशी 10 लाख रुपए तक हो सकती हैं,

पीएम मुद्रा लोन कैसे लें;

मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन: पीएम मुद्रा लोन योजना मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ( क्लिक करें ) पर जाकर उद्योग मित्र पोर्टल ओपन करना है यहां पर अपना बिजनेस रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद पीएम ऑनलाइन लोन का फार्म भर कर पीएम मुद्रा लोन में आवेदन कर सकेंगे, मुद्रा लोन आधिकारिक वेबसाइट,

मुद्रा लोन ऑफलाइन: मुद्रा लोन के दायरे में आने वाली किसी नजदीकी बैंक या ऋण संस्था में जाकर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है,

(आधार कार्ड पर 3 लाख का लोन क्लिक एण्ड अप्लाइ , busines लोन , होम लोन)

मुद्रा लोन देने वाले बैंक

आईसीआईसीआई बैंक टाटा कैपिटल
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सारस्वत बैंक केनरा बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सेंटर्ल बैंक ऑफ इंडियन
यस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक
एचडीएफसी बैंक लेंडिग कार्ड बैंक
एसबीआई कर्नाटक बैंक
इंडियन बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
सिंडिकेट बैंक एक्सिस बैंक
pnb बैंक ऑफ इंडिया

मुद्रा कार्ड क्या है?

पीएम मुद्रा लोन लेने के बाद जिस बैंक से आपने लोन लिया है उस बैंक आपके अकाउंट का डेबिट कार्ड जारी किया जाता हैं जिसे आप जिसके जरिए बैंक में लोन की राशी भेजी जाती है जिससे आवेदक आपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं,

निष्कर्ष; दिए गए पोस्ट को ध्यान में रखकर आप आसानी से पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर सकते हैं, अगर आपका कोई प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं अपको रिप्लाई में उत्तर दिया जाएगा

Disclaimer यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए,
किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय या लोन लेने का निर्णय लेने से पहले सलाहकार या आधिकारिक वेबसाइट से परामर्श करें |

आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

प्रश्न 1. मुद्रा लोन मिलने में कितना समय लगता है?

उत्तर- आमतौर पर 1 से 2 सप्ताह का समय लगता है

प्रश्न 2. क्या मुद्रा लोन के लिए आईटीआर की जरूरत है?

उत्तर- मौजूदा नौकरी वाले, या मौजूद बिजनेस वालो को पीछले साल का आईटीआर रिटर्न जमा करना पड़ता है,

प्रश्न 3 मेरा खुद का बिजनेस शुरू कराने या मौजूदा के लिए लोन कितना ले सकता हूं?

उत्तर- आप पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अपने किसी भी बिजनेस शुरू कराने या बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए आराम से ले सकते हैं

 

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *